Bhupesh Baghel On ED Raids in Chhattisgarh: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर, कारोबारी विजय भाटिया के यहां छापेमारी की। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच वॉकयुद्ध शुरू हो गया है। सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने मेरे जन्मदिन पर मेरे करीबियों के यहां ईडी भेजकर अमूल्य तोहफा दिया है।
रावण का भी टूटा था अहंकार
भूपेश बघेल ने बुधवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने कहा कि जब हमारा राष्ट्रीय अधिवेशन था, तब भी आयोजकों के यहां छापे पड़े थे। यह छापेमारी लगातार चलती रही, जब तक हमारा अधिवेशन खत्म नहीं हो गया। अब आज मेरा जन्मदिन था तो मेरे सहयोगियों के यहां छापे मारे गए। पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह की तरफ से इससे बड़ा गिफ्ट क्या हो सकता है। भाजपा हार चुकी है। इसलिए ईडी, आईटी चुनाव लड़ रहे हैं। ये अपने निम्न स्तर पर उतर आए हैं।
भूपेश बघेल ने कहा कि आने वाले दिनों आईटी की 2-3 सौ टीम आने वाली है। भाजपा को प्रजातंत्र में विश्वास नहीं है। इन्हें समझना चाहिए कि हमेशा सत्ता में रहेंगे। रावण का भी अहंकार टूटा था। जनता देख रही है। अहंकार ईश्वर का भोजन है। इनकी अति का जल्द अंत होगा।
गहलोत ने कहा- मुझे गुस्सा आ रहा है
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा है कि तमाशा बना रखा है सरकार या उसके नेताओं के खिलाफ बोलने वाले को देश विरोधी करार दे दिया जाता है ऐसे में उन्हें कभी कभी मन में इतना गुस्सा आता है कि सवाल उठता है कि देश में हो क्या रहा है?
सीएम गहलोत ने कहा कि अगर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हम नहीं बोलेंगे तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा। सीएम गहलोत ने आज जयपुर में हॉस्पिटल और मेडिकल संस्थानों से जुड़े भवनों के वर्चुअल लोकार्पण समारोह में अपने मन की यह बात कही।
यह भी पढ़ें:सड़क हादसे में छात्र की मौत, चार घायल, CM भूपेश बघेल ने किया मुआवजे का ऐलान