TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

महिला समृद्धि सम्मेलन: महिलाएं सबसे आगे, चाहे घर का काम हो या ऑफिस; सीएम बघेल

भिलाई: छत्तीसगढ़ के जयंती स्टेडियम भिलाई नगर में हो रहे महिला समृद्धि सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भिलाई की पहचान स्टील प्लांट से है, इसे नेहरू जी ने बसाया था। उन्होंने आगे कहा कि मातृशक्ति को हाथ जोड़कर नमन करता हूं, प्रणाम करता हूं। छत्तीसगढ़ में महिलाएं सबसे आगे […]

भिलाई: छत्तीसगढ़ के जयंती स्टेडियम भिलाई नगर में हो रहे महिला समृद्धि सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भिलाई की पहचान स्टील प्लांट से है, इसे नेहरू जी ने बसाया था। उन्होंने आगे कहा कि मातृशक्ति को हाथ जोड़कर नमन करता हूं, प्रणाम करता हूं। छत्तीसगढ़ में महिलाएं सबसे आगे हैं। चाहे घर का काम हो या ऑफिस का सभी जगहों पर महिलाएं आगे आकर काम कर रही हैं।

महिलाओं को हमेशा बराबरी का स्थान मिला

सीएम बघेल ने कहा कि शुरू से ही छत्तीसगढ़ में महिलाओं को हमेशा बराबरी का स्थान मिला है। महिलाएं नौकरी भी कर रही हैं और घर के काम भी। राज्य में परिवार और समाज में महिलाओं का स्थान हमेशा ऊंचा रहा है। लैंगिक अनुपात में भी छत्तीसगढ़ आगे है। महिलाएं बच्चों की देख-रेख से लेकर, पढ़ाई-लिखाई तक ,घर में काम करना, नौकरी भी करती हैं, तो सबके लिए खाना बनाकर जाती हैं और काम से लौटकर फिर सभी के भोजन का ध्यान रखती हैं।

आर्थिक संपन्नता आए, इस बात का प्रयास करते हैं

सीएम बघेल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से किसानों को मजबूत करने का काम किया। अभी प्रियंका जी ने स्टाल में देखा कि किस तरह से काम छत्तीसगढ़ में हो रहा है। बीपीओ खोले हैं। गारमेंट फैक्ट्री खोले हैं। कैसे आर्थिक संपन्नता आए, इस बात का प्रयास हम करते हैं। राशन कार्ड हमने दिया, हाफ बिजली बिल आया। पहले भिलाई में नहीं मिल रहा था अब यहां भी मिल रहा है। राहुल गांधी हमेशा कहते हैं कि हर व्यक्ति को लगना चाहिए कि उनकी सरकार है। कोरोना काल में भी हमने प्रयास किया कि कैसे लोगों को आर्थिक मंदी से बचाएं। यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: 25 लाख की लॉटरी के चक्कर में गंवाए 18 लाख, जमीन बेचकर पैसे भेजता रहा किसान

मानदेय पांच हजार से बढ़ाकर दस हजार कर किया

आज हमारे छत्तीसगढ़ की बहुत सारी मितानिन बैठी हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बैठी हैं। पांच साल में मानदेय पांच हजार से बढ़ाकर दस हजार कर दिया। आज हमारी मितानिन बहन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आए हैं। वे बहुत खुश हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम हमने लागू किया, डीए हमने बढ़ाया, स्वसहायता समूहों का कर्ज हमने माफ किया और बहनों को सशक्त करने के लिए हम लोगों ने महिला समूहों के कर्ज राशि की सीमा बढ़ा दी। हम तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण दे रहे हैं। वे सक्षम बनें और स्वावलंबी बने, इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं। कन्या विवाह की राशि बढ़ा दी है।

छत्तीसगढ़ महतारी संवर्धन योजना की घोषणा 

अपने संबोधन के बीच सीएम बघेल ने कहा कि जब प्रियंका दीदी ने भंवरा खेला तो मुझे लगा वे ठीक तरह से नहीं चला पाएंगी, लेकिन उन्होंने बहुत बढ़िया तरीके से भंवरा चलाया, मैं खुद हैरान रह गया। इस बात को सुनकर प्रियंका गांधी भी स्वयं को हंसने से न रोक पाईं। हमारी सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन केंद्र को संवारने छत्तीसगढ़ महतारी संवर्धन योजना लागू करने की घोषणा मैं करता हूं। हम हर तीन महीने में किसानों को पैसा दे रहे हैं। भूमिहीन श्रमिकों को पैसा दे रहे हैं। हम बटन दबाते हैं और पैसा किसानों के पास पहुंच जाता है।


Topics:

---विज्ञापन---