---विज्ञापन---

न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना का नरकंकाल बरामद, पुलिस ने 42 करोड़ की सड़क पर कराई खुदाई

News Anchor Salma Sultana: न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना खान की हत्या कर मुख्य मार्ग पर दफना देने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को घंटों खुदाई के बाद नरकंकाल बरामद कर लिया। इस दौरान जिला प्रशासन मौजूद रहा। नरकंकाल को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई। इसके लिए पुलिस की टीम […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 23, 2023 00:07
Share :
Salma Sultana Anchor Korba Skeleton Found
Salma Sultana Anchor Korba Skeleton Found

News Anchor Salma Sultana: न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना खान की हत्या कर मुख्य मार्ग पर दफना देने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को घंटों खुदाई के बाद नरकंकाल बरामद कर लिया। इस दौरान जिला प्रशासन मौजूद रहा। नरकंकाल को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई। इसके लिए पुलिस की टीम ने 42 करोड़ से बनाई गई कोरबा दर्री फोरलेन सड़क की खुदाई कराई। जेसीबी ने खुदाई कर नरकंकाल को बाहर निकाला।

DNA जांच के लिए भेजा गया नरकंकाल 

जानकारी के अनुसार, खुदाई में चादर में लिपटा हुआ नरकंकाल, चप्पल, कुछ बाल के अवशेष और पोटली बाहर निकले। इसके बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस ने नरकंकाल को DNA जांच के लिए भेज दिया। इससे पहले फोरलेन की खुदाई के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया था, जिसे वहां से अनुमति मिल गई थी।

---विज्ञापन---

पांच साल पहले हुई थीं लापता

बता दें कि कुसमुंडा निवासी एंकर सलमा 5 साल पहले 2018 में लापता हुई थीं। वह कोरबा में निजी न्यूज चैनल में काम करती थीं। उनके परिजनों ने अगले साल कुसमुंडा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सलमा खान की हत्या कर उसके बॉयफ्रेंड और जिम ट्रेनर मधुर साहू ने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि मधुर का एक बार तलाक हो चुका था और दोनों के बीच रिलेशनशिप को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। सलमा का मर्डर 21 अक्टूबर 2018 को किया गया। इसके बाद उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया गया।

इस मामले में पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए मधुर साहू और उसके सहयोगियों ने इसी जगह पर सलमा का शव दफनाए जाने की बात कही थी। बताया जाता है कि सलमा सामान्य परिवार से थी और महज 18 साल की उम्र में ही एंकरिंग शुरू कर दी थी।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 23, 2023 12:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें