TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Chhattisgarh News : पत्नी, बेटे-बहू ने की शख्स की हत्या, फिर पुलिस ने उगलवाया खौफनाक सच

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में महिला ने अपने बेटे और बहू के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को लकड़ी से बांधा और उसे उठाकर घर के करीब 500 मीटर तक दूर तक ले गए और छोड़ दिया ताकि लोगों को लगे कि रोड एक्सीडेंट से मौत […]

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में महिला ने अपने बेटे और बहू के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को लकड़ी से बांधा और उसे उठाकर घर के करीब 500 मीटर तक दूर तक ले गए और छोड़ दिया ताकि लोगों को लगे कि रोड एक्सीडेंट से मौत हुई है। लेकिन पुलिस के सामने आरोपियों की चलाकी नहीं चल पाई, पुलिस की कड़ी पूछताछ के सामने तीनों आरोपी टूट गए और सच्चाई बयां कर दी।

इस तरह पकड़े गए बदमाश

दरअसल, जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम मझौली नवापारा में सड़क पर एक ग्रामीण की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस जांच कर हत्यारों की खोज में जुटी हुई थी। इस दौरान सामने आया कि हत्यारे कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी उसका बेटा और बहू ही हैं। पुलिस के स्निफर डॉग से कातिल नहीं बच सके, इसके अलावा घटनास्थल पर जांच के दौरान रोड एक्सीडेंट जैसे कोई सबूत नहीं मिले। हत्या का शक होने पर पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद ली खोजी कुत्ता शव की गंध सूंघते हुए 500 मीटर तक मृतक बुधराम के घर जा पहुंचा।

पति की इस हरकत से परेशान थी महिला

इसके साथ ही घर में खाट पर खून के धब्बे मिले जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया। मृतक की पत्नी मथुरा बेटा विजय और बहू जोनीहा बाई से कड़ी पूछताछ हुई और तीनों ने पूरा मामला बयां कर दिया। उन्होंने खुलासा किया कि मृतक बुधराम को शराब पीने की लत थी। वह शराब पीकर अक्सर घर में पत्नी मथुरा से मारपीट करता था। वारदात वाले दिन भी रात बुधवार बुधराम अपनी पत्नी को पीट रहा था, तभी बेटे विजय ने बीच-बचाव किया लेकिन इस बीच हसिया लगने पर बुधराम जमीन पर गिरा तभी गुस्से में आरोपी विजय ने गमछे से गला कसकर पिता बुधराम की हत्या कर दी। इसके बाद तीनों ने मिलकर इसे एक्सीडेंट का रूप देने की साजिश रची थी।


Topics:

---विज्ञापन---