TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Kankaer Murder: नक्सलियों ने ली हत्या की जिम्मेदारी, मुखबिरी के शक में की थी ग्रामीण की हत्या

Kankaer Murder: कांकेर जिले में ग्रामीणों की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है। मुखबिरी के शक में 26 जून को जूंगड़ा निवासी सनकू राम गोटा की हत्या कर नक्सलियों ने शव फेंक दिया था। पुलिस अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। हत्या के सप्ताह भर बाद नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा-आलपरस […]

Kankaer Murder: कांकेर जिले में ग्रामीणों की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है। मुखबिरी के शक में 26 जून को जूंगड़ा निवासी सनकू राम गोटा की हत्या कर नक्सलियों ने शव फेंक दिया था। पुलिस अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। हत्या के सप्ताह भर बाद नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा-आलपरस मार्ग में बैनर पोस्टर लगाकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने मुखबिरी की शक में हत्या करना स्वीकार किया है। बैनर में लिखा है कि पार्टी का समाचार कोयलीबेड़ा थाने में देने के कारण मौत का घाट उतारा गया है। बता दें कि नक्सली जब किसी व्यक्ति को मुखबिरी के शव में हत्या करते है तो वही पर्चा छोड़ कर जाते है या दूसरे तीसरे दिन बैनर-पोस्टर लगाकर हत्या करने की जिम्मेदारी लेते है। नक्सलियों ने सनकू राम गोटा की हत्या 26 जून को हुई थी अब नक्सलियों ने इसकी जिम्मेदारी सप्ताह भर बाद ली है।


Topics:

---विज्ञापन---