---विज्ञापन---

IAS-IPS Romantic Love Story : शादी पर केवल 2000 रुपये खर्चे, जिंदगीभर होंगे IAS-IPS अफसरों की शादी के चर्चे

IAS-IPS Romantic Love Story: राजस्थान में इन दिनों अफसरों का एक जोड़ा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वजह है उनकी सादगी भरी शादी। इनकी शादी केवल 2 हजार रुपए में हुई है। अब इस शादी से राजस्थान का कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल IAS युवराज मरमट मूल रूप से राजस्थान के […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 30, 2023 12:41
Share :
IAS-IPS Romantic Love Story
IAS Yuvraj Marmat, IPS P Monika

IAS-IPS Romantic Love Story: राजस्थान में इन दिनों अफसरों का एक जोड़ा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वजह है उनकी सादगी भरी शादी। इनकी शादी केवल 2 हजार रुपए में हुई है। अब इस शादी से राजस्थान का कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल IAS युवराज मरमट मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल उनका परिवार सवाईमाधोपुर में रहता है। वहीं IPS पी मोनिका तेलंगाना की रहने वाली हैं।

छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी है युवराज

बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी में हुई। युवराज 2021 छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं। उन्हाेंने ऑल इंडिया में 458वीं रैंक हासिल की थी। वर्तमान में वो रायगढ़ में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। वहीं उनकी पत्नी आईपीएस पी मोनिका तेलंगाना की रहने वाली है।

---विज्ञापन---

मोनिका ने पैथोलाॅजी से किया स्नातक

मोनिका को फैशन आइकाॅन माना जाता है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मोनिका ने पैथोलाॅजी में स्नातक किया है। फिटनेस का भी खास ध्यान रखती है। हालांकि शादी के बाद दोनों की कोई कोई तस्वीर सामने नहीं आई है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 30, 2023 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें