---विज्ञापन---

सीएम बघेल ‘गोधन न्याय योजना’ के लाभार्थियों को 23.93 करोड़ का करेंगे भुगतान

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को आज अपने निवास कार्यालय रायपुर में गोधन न्याय योजना के ऑनलाइन राशि वितरण कार्यक्रम में योजना के हितग्राहियों के बैंक खातों में 23 करोड़ 93 लाख रुपए अंतरित करेंगे। जिसमें गोबर विक्रेताओं को 5.36 करोड़ रुपए, गौठान समितियों को 1.63 करोड़ रुपए एवं स्व-सहायता समूहों […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 9, 2023 09:48
Share :
Godhan Nyay Yojana, CM Bhupesh Baghel, Godhan Nyay Yojana Beneficiaries News, Chhattisgarh Government, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को आज अपने निवास कार्यालय रायपुर में गोधन न्याय योजना के ऑनलाइन राशि वितरण कार्यक्रम में योजना के हितग्राहियों के बैंक खातों में 23 करोड़ 93 लाख रुपए अंतरित करेंगे। जिसमें गोबर विक्रेताओं को 5.36 करोड़ रुपए, गौठान समितियों को 1.63 करोड़ रुपए एवं स्व-सहायता समूहों की 1.14 करोड़ रुपए की लाभांश राशि के साथ ही स्व-सहायता समूहों को 12.32 करोड़ रुपए तथा सहकारी समितियों को 1.23 करोड़ रुपए की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि और स्वावलंबी गौठान समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों को 2.25 करोड़ रुपए की मानदेय राशि शामिल है। गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को 551 करोड़ 31 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। 9 सितम्बर को 29 करोड़ 93 लाख रुपए के भुगतान के बाद कुल भुगतान का यह आंकड़ा बढ़कर 581.24 करोड़ रुपए हो जाएगा।

गोबर विक्रेताओं को 5.36 करोड़ रुपए का करेंगे भुगतान

सीएम बघेल गौठानों में 15 अगस्त से 31 अगस्त तक क्रय किए गए 2.68 लाख क्विंटल गोबर के एवज में गोबर विक्रेताओं को 5.36 करोड़ रुपए का ऑनलाइन भुगतान करेंगे। गौठानों में अब तक 133.22 क्विंटल गोबर की खरीदी हो चुकी है, जिसकी एवज में पशुपालन किसानों को 261.08 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है। आज हुए 5.36 करोड़ रुपए के भुगतान के बाद गोबर क्रय की कुल राशि 266.44 करोड़ रुपए हो जाएगी। गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को आज भुगतान की जाने वाली 2.77 करोड़ रुपए की राशि के बाद इनको होने वाले भुगतान की राशि 275.01 करोड़ रुपए हो जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-सीएम बघेल आज मेडिकल कॉलेज रायपुर के अंतर्गत 700 बिस्तर अस्पताल का करेंगे भूमिपूजन

मुख्यमंत्री स्वावलंबी गौठानों के सदस्यों को जारी करेंगे राशि

मुख्यमंत्री बघेल इस अवसर पर गोबर से कम्पोस्ट खाद के उत्पादन से जुड़े स्व-सहायता समूहों को कम्पोस्ट खाद के विक्रय पर प्रति किलोग्राम एक रुपए के मान से कुल 12 करोड़ 32 लाख रुपए तथा सहकारी समितियों को प्रति किलो 10 पैसे मान से कुल 1 करोड़ 23 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में ऑनलाइन जारी करेंगे। मुख्यमंत्री स्वावलंबी गौठानों के 42 हजार 644 सदस्यों को मानदेय के रूप में 2 करोड़ 25 लाख रुपए उनके बैंक खातों में भी अंतरित करेंगे।

---विज्ञापन---

बता, दें कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के मामले में स्वावलंबी गौठान समितियों की भागीदारी लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में निर्मित एवं संचालित 10288 गौठानों में से 6252 गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं, जो स्वयं की राशि से गोबर विक्रेताओं से गोबर क्रय कर रहे है। स्वावलंबी गौठानों ने अब तक 76 करोड़ 42 लाख रुपए का गोबर स्वयं की राशि से क्रय किया है। आज गोबर विक्रेताओं को भुगतान की जाने वाली राशि 5.36 करोड़ रुपए में से 3.33 करोड़ रुपए की राशि स्वावलंबी गौठानों द्वारा तथा 2.03 करोड़ रुपए का भुगतान विभाग द्वारा किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 09, 2023 09:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें