---विज्ञापन---

कोरबा में बाप को कमरे में बंद कर घोंटा गला, बहू की करतूत का बाद में पता चला

Father Murder: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक बेटे ने पत्नी के मायके जाने पर गुस्से में अपने पिता की हत्या कर दी। खाना देने को लेकर ससुर और बहू के बीच हाथापाई हुई, जिस वजह से बहू अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई। इससे आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने अपने पिता की गला घोंटकर जान ले ली।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 28, 2024 20:40
Share :
Wife went to her parents' house, angry son killed his father
Wife went to her parents' house, angry son killed his father

Father Murder: छत्तीसगढ़ के कोरबा से बड़ी खबर है। यहां एक बेटे ने अपने बाप को कमरे में बंद कर गला घोंटकर जान ले ली। बाद में जब पूरी डिटेल सामने आई तो गलती बहू की निकली। मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम गुमिया का है। हुआ दरअसल ऐसे कि होली के एक दिन पहले ससुर और बहू के बीच खाना देने के लिए हाथापाई हुई थी। उस विवाद के बाद बहू मायके चली गई थी। यह बेटे नर्मदा बियार के लिए नागवार गुजरा और वह अपने पिता को रास्ते से हटाने का मौका ढूंढने लगा।

बहू की वजह से पिता का ‘कातिल’ बना बेटा

जानकारी के मुताबिक, हरदी बाजार थाना क्षेत्र के गुमिया गांव निवासी नर्मदा कुमार बियार (25) ने होली की रात को परिजनों और पुलिस को सूचना दी उसके पिता गिरधारी लाल बियार की (41) की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने बेटे से पूछताछ की तो बेटे ने जुर्म कबूल किया। पूछताछ में आरोपी नर्मदा कुमार बियार ने बताया कि होली से एक दिन पहले उसकी पत्नी अनिता बियार का खाना देने को लेकर उसके पिता से झगड़ा हुआ था। बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई हुई और दोनों को चोटें भी आईं थीं। इसके बाद अनीता अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके हरदी बाजार चली गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इंसानों का खून पीने वाली महिला आखिर कौन? अजीब लत के बारे में जान मां भी लगी थी रोने

कमरे में बंद की पिता की लाश

होली के अगले दिन आरोपी और उसके पिता दोनों ही शराब के नशे में थे। शाम होने पर उसने अपने पिता का गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने पिता की लाश को उनके कमरे में पलट कर रख दिया और कमरा बंद कर दिया। जब बूढ़ी मां घर वापस लौटी, तो रात हो गई थी। जब आरोपी की मां अंदर गई तो वहां लाश पड़ी हुई थी। मां की चीख-पुकार सुनकर आरोपी बेटा भी कमरे में आ पहुंचा। वहीं, बाकी लोग भी इकठ्ठा हो गए।

---विज्ञापन---

आरोपी ने बताया कि उसकी शादी के बाद अक्सर उसके पिता और पत्नी का आपस में झगड़ा हुआ करता था। खाना देने को लेकर ससुर और बहू के बीच मारपीट हो गई, जिस कारण गुस्से में आकर उसने पिता की जान ले ली।

मौका मिलने पर नर्मदा बियार ने पिता की गला घोंट हत्या की और लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने जांच के दौरान बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पिता की हत्या का गुनाह कबूल लिया।

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Mar 28, 2024 08:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें