Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में आधुनिक कृषि तकनीकों से सशक्त बन रहे हैं किसान, कृषि मंत्री रामविचार नेताम का दावा

Agriculture Minister Ramvichar Netam: आज अम्बिकापुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पहुंच केंद्र का निरीक्षण किया।

Minister Ramvichar Netam
Agriculture Minister Ramvichar Netam: छत्तीसगढ़ की साय सरकार राज्य के अंदर लगातार विकास कार्यों को करने में जुटी हुई है। इसी में छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अम्बिकापुर प्रवास के दौरान शासकीय उद्यान रोपणी और कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय उद्यान रोपणी में लगाए गए पौधों और पौधे विकसित किए जाने की कार्ययोजना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने यहां सीडलिंग यूनिट का भी अवलोकन किया। उन्होंने उद्यान की साफ-सफाई रखने, अधिक पौधों का उत्पादन करने तथा उद्यानिकी फसल अधिक से अधिक लेने के निर्देश दिए। इसके बाद नेताम ने कृषि विज्ञान केंद्र अजिरमा का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में लगाए गए धान, उड़द, गन्ने, हल्दी आदि का अवलोकन कर जरूरी जानकारी ली। उन्होंने पिछले सीजन में धान उत्पादन की भी जानकारी ली। मंत्री नेताम ने आजीविका के लिए आयमूलक गतिविधियों को बढ़ाने की बात कही। इसके साथ ही कुक्कुट पालन इकाई, बत्तख सह मछली पालन इकाई, मिल्क प्रोडक्शन इकाई आदि का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने कृषि महाविद्यालय फार्म का भी अवलोकन किया।

पशु सखियों से मिलकर किया उत्साहवर्धन

मंत्री नेताम ने फार्मर ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित पशु सखियों के 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दीदियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने दीदियों से काम की जानकारी ली, दीदियों ने बताया कि स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद उन्हें बिहान के जरिए पशु सखी के रूप ट्रेनिंग ली। उन्होंने बताया कि अब वे खुद पशुओं के टीकाकरण के साथ प्राथमिक उपचार भी कर लेती हैं। कृषि मंत्री नेताम ने कहा कि आप बेहतर कार्य कर रही हैं, घर परिवार संभालने के साथ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना बनाकर सुकर फार्म खोलें, इसमें शासन का पूरा सहयोग रहेगा। वहीं, उन्होंने कहा कि मुर्गी फार्मिंग में भी अच्छा लाभ हो सकता है, इसकी भी तैयारी करें। कड़कनाथ तैयार करने यूनिट लगाएं और ट्रेनिंग शुरू करें। ये भी पढ़ें-  CG: जल जीवन मिशन के डायरेक्टर ने अलग-अलग गांव का दौरा कर कार्यों का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से की चर्चा


Topics:

---विज्ञापन---