TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Chhattisgarh Exit Polls 2023 : छत्तीसगढ़ में फिर बघेल की वापसी! देखें सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजे

Chhattisgarh Exit Polls 2023 : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है। एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल में चौकाने वाले नतीजे सामने आए हैं।

Chhattisgarh Exit Polls 2023 : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी पूरी दम ताकत झोंक दी है। सूबे की जनता ने सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है। विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल में चौकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। एग्जिट पोल में सूबे में एक बार फिर कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है, जबकि भाजपा पीछे रहेगी। राज्य में एक बार फिर बघेल सरकार की वापसी होती नजर आ रही है। इस एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 41-53 और भाजपा को 36-48 सीटें मिलने का अनुमान है। यह आंकड़ा सिर्फ एक सर्वे है, जोकि न्यूज चैनल की ओर से कराया गया है। विधानसभा चुनाव का सही नतीजा 3 दिसंबर को पता चलेगा। News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल (90 सीट) (ABP C Voter) भाजपा - 36-48 कांग्रेस - 41-53 अन्य - 0-4 साउथ रीजन (12 सीट) भाजपा - 03-07 कांग्रेस - 05-09 अन्य - 00-01 उत्तर रीजन (14 सीट) भाजपा - 05-09 कांग्रेस - 05-09 अन्य - 00-01 छत्तीसगढ़ सेंट्रल (64 सीटें) भाजपा- 28-32 कांग्रेस - 31-35 अन्य - 00-02


Topics:

---विज्ञापन---