---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

Durg Rural, Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: ताम्रध्वज साहू ने हारा ‘दुर्ग ग्रामीण’ का रण, 15559 वोटों से जीते ललित चंद्राकर

Durg Rural, Chhattisgarh Assembly Election Result 2023 LIVE News Updates: दुर्ग ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर 15559 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।

Author Edited By : Pratyaksh Mishra Updated: Dec 3, 2023 19:43

Durg Rural, Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Assembly Elections Result 2023: छत्तीसगढ़ की दुर्ग ग्रामीण सीट से ताम्रध्वज साहू को BJP से बड़ी शिकस्त मिली है, भाजपा उम्मीदवार ललित चंद्राकर 15559 वोट से चुनाव जीत गए हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया था। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर सभी की नजरें टिकी थीं, उनमें दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट भी थी। बता दें कि इस सीट पर 17 नवंबर को वोटिंग हुई। यहां से, कांग्रेस ने एक बार फिर से ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा था। साहू को 68962 वोट मिले।

 

---विज्ञापन---

2018 के विजयी हैं साहू

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे ताम्रध्वज साहू राज्य के गृह मंत्री हैं, उनका मुकाबला भाजपा नेता ललित चंद्राकर से है। बता दें कि साहू लोक निर्माण विभाग के अलावा संस्कृति विभाग के भी मंत्री हैं। 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान साहू ने दुर्ग ग्रामीण सीट पर 76208 वोटों से जीत हासिल की थी। यहां उन्होंने बीजेपी के जागेश्वर साहू को 27112 वोटों से हराया था, लेकिन इस बार भाजपा ने अपना प्लान बदलते हुए जागेश्वर साहू को टिकट न देकर ललित चंद्राकर को अपना उम्मीदवार बनाया।

 

---विज्ञापन---

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा

विधानसभा चुनावों के लिहाज से बात करें तो दुर्ग ग्रामीण सीट, छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण मानी जाती है। भाजपा ने इस सीट में सेंध लगाने के लिए इस बार कई प्रयास किए हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री तक ने इस विधानसभा सीट में अपनी सभा की है।

First published on: Dec 02, 2023 09:12 PM

संबंधित खबरें