Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मिला 4 किलो का IED बम, सीआरपीएफ ने जंगल में इस तरह किया नाकाम

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को पुलिस और सीआरपीएफ ने बोदली और नयापारा के बीच जंगल में आइईडी बम बरामद किया। यह बम टिफन में रखकर जंगल में प्लांट किया गया था। इसका वजन 4 किलो था। बम निरोधक दस्ते ने आइईडी बम को जंगल में निष्क्रिय कर दिया है। आसपास भी सीआरपीएफ […]

बम निरोधक दस्ते ने बम को जंगल में डिफ्यूज किया।
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को पुलिस और सीआरपीएफ ने बोदली और नयापारा के बीच जंगल में आइईडी बम बरामद किया। यह बम टिफन में रखकर जंगल में प्लांट किया गया था। इसका वजन 4 किलो था। बम निरोधक दस्ते ने आइईडी बम को जंगल में निष्क्रिय कर दिया है। आसपास भी सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग कर रहे हैं। आशंका है कि माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम प्लांट किया था।

देखें VIDEO

[videopress ecsLmzW4]

सड़क से 50 मीटर की दूरी पर मिला बम

जानकारी के अनुसार, पुलिस और सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन की एक संयुक्त टीम बुधवार को एरिया डोमिनेशन के लिए निकले। इस दौरान बोदली और नयापारा के बीच उन्हें सड़क से 50 मीटर दूरी पर जंगल में आइईडी बम मिला। तत्काल बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर बम को जंगल के बीच ले जाकर उड़ा दिया गया।

फरवरी के दूसरे हफ्ते में भी मिला था बम

इससे पहले फरवरी के दूसरे हफ्ते में सीआरपीएफ 231 बटालियन ने दंतेवाड़ा में कोंडासांवली-कमारगुड़ा मार्ग से करीब 10 किलो का जिंदा प्रेशर आईईडी बम बरामद किया था। जानकारी के अनुसार, इस इलाके में जवानों ने अब तक 130 से ज्यादा आइईडी बम बरामद किए हैं। सभी को डिफ्यूज किया जा चुका है। यह भी पढ़ें: बिहार: औरंगाबाद में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सली ठिकाने से भारी मात्रा आइईडी बरामद


Topics:

---विज्ञापन---