TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने लॉन्च किया ‘रूफटॉप सोलर एक्सप्लोर एप’, जानें क्या है सरकार का प्लान

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्टेट पॉवर कंपनी के मुख्यालय में रूफटॉप सोलर एक्सप्लोरर एप को लॉन्च किया।

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते दिन स्टेट पॉवर कंपनी के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने सिलेक्टेड जूनियर्स इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र दिए। इसके साथ ही उन्होंने रूफटॉप सोलर एक्सप्लोरर एप का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत कर्मियों को 12 हजार रुपये तक का दिवाली बोनस देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने ‘मेरा घर-पीएम सूर्यघर‘ जनजागरण अभियान का शुभांरभ भी किया है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में साल 2027 तक प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 5 लाख घरों में रूफटाप सोलर प्लांट लगाने का टारगेट किया है।

विद्युत कर्मियों का काम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि दिवाली का यह त्यौहार रोशनी बांटने का त्यौहार है। आज के जमाने में लोगों को रोशनी बांटने का काम विद्युत कर्मियों से बढ़कर भला और कौन कर सकता है। दिवाली के समय में विद्युत कर्मियों का काम बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, लेकिन इसके बाद भी ये लोग बहुत सुंदर तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य की विद्युत कंपनियों पर आने वाले समय में दायित्वों का और अधिक भार बढ़ने वाला है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी कंपनियों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। यह भी पढ़ें: ‘नई पीढ़ी को संस्कार और संस्कृति से जोड़ना बहुत जरुरी’, क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव में बोले CM विष्णुदेव साय

सीएम साय का सोलर एनर्जी का प्लान

सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के आव्हान के अनुरूप राज्य सरकार ने भी विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प लिया है। इसके लिए राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करते हुए एक सुदृढ़ अर्थव्यवस्था का निर्माण किया जाएगा। आने वाले दिनों में राज्य कृषि और उद्योग के सेक्टर में तेजी से प्रगति करेगा। ऐसे में हमें और भी ज्यादा एनर्जी की जरुरत होगी। ऐसे में सोलर एनर्जी के ज्यादा इस्तेमाल से परंपरागत तरीकों से हो रहे बिजली उत्पादन पर आने वाला दबाव कम होगा। राज्य सरकार ग्रीन एनर्जी को अपनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं पीएम सूर्यघर योजना से लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा।


Topics:

---विज्ञापन---