---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ की साय सरकार महिलाओं को देगी रक्षाबंधन का तोहफा, लॉन्च करेगी महतारी वंदन एप

Mahtari Vandan App For Women: छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर के साथ आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) शुरू की है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Aug 1, 2024 13:28
Share :
Mahtari Vandan App
Mahtari Vandan App

Mahtari Vandan App For Women: छत्‍तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही महिलाओं के लिए काम की खबर है। प्रदेश की विष्‍णुदेव साय सरकार अब योजना के अमल करने और बेहतर बनाने के लिए महतारी वंदन मोबाइल एप लॉन्‍च करने जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की विवाहित महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये भेजे जाते हैं। इस एप की मदद से योजना की हितग्राही महिलाओं को हर महीने हुए भुगतान की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा योजना की हर जानकारी उपलब्ध होगी। अलर्ट मिल सकेंगे। इस एप के और भी कई फायदे हैं तो आइए जान लेते हैं इसके बेनेफिट्स के बारें में।

महतारी वंदन एप के फायदे

महतारी वंदन योजना के किसी हितग्राही की अचानक मृत्यु होने पर इसकी सूचना इस एप के माध्यम से दी जा सकती है। महिला हितग्राही इस एप पर योजना से संबंधित शिकायतें भी भेज सकती हैं। साथ ही उनके समाधान की स्थिति को देख सकती हैं। अगर किसी लाभार्थी को प्राप्त हो रहे योजना के लाभ को छोड़ना हो, तो वह भी इस महतारी वंदन एप के माध्यम से कर सकती है। इसके अलावा, शासन द्वारा योजना से संबंधित समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों की सूचना भी इस एप के जरिए से प्राप्त की जा सकती है।

---विज्ञापन---

महतारी वंदन एप को कैसे करें डाउनलोड

  1. महतारी वंदन एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले फोन में गूगल प्‍ले स्‍टोरस्‍टोर को ओपर करें।
  2. इसके बाद सर्चबार में महतारी वंदन एप लिखें। सर्चबार में एप का पूरा नाम लिखते ही वो दिख जाएगा।
  3. अब इंस्‍टाल के आप्‍शन पर क्लिक करें। इसके बाद एप आपके फोन में शो होने लगेगा।

क्‍या है महतारी वंदन योजना?

आपको बता दें, साय सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर के साथ आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत प्रदेश की विवाहित महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये भेजे जाते हैं।

ये भी पढ़ें-  साय सरकार में कबीरधाम जिले के 856 स्कूलों का हो रहा है निर्माण, बदल रही तस्वीर

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Aug 01, 2024 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें