TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs BANkarwa chauth

---विज्ञापन---

Chhattisgarh: त्योहारों के पहले शुरू हुई वाहनों की बम्पर खरीदी, पंजीयन में 38 फीसदी की बढ़ोतरी

Chhattisgarh Transport Department: सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था सहित जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए निरंतर नवाचारी पहल जारी है। बता दें कि समाज के वंचित वर्ग के कल्याण और लोगों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार ने […]

Chhattisgarh Transport Department: सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था सहित जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए निरंतर नवाचारी पहल जारी है। बता दें कि समाज के वंचित वर्ग के कल्याण और लोगों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में विभिन्न न्याय योजनाओं का कुशलतापूर्वक संचालन किया। इन न्याय योजनाओं के फलस्वरूप प्रदेश में पांच वर्षों में दो लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि लोगों के बैंक खातों में सीधे भेजी गई, और यही वजह है कि आज राज्य के गांव, शहर और बाजार सभी जगह व्यापार-व्यवसाय से गुलजार हो गए हैं। नवरात्र तथा दशहरा-दिवाली के पहले से ही यहां वाहनों के बम्पर खरीदी की शुरूआत हो चुकी है।

पंजीयन में 37.88 फीसदी की बढ़ोतरी

प्रदेश में वाहनों की खरीद-बिक्री सुविधाजनक होने के फलस्वरूप लगातार मोटरयानों के पंजीयन की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे राज्य में सितम्बर 2022 में 30,597 मोटरयानों का पंजीयन हुआ था, वहीं सितम्बर 2023 में 42,186 मोटरयानों का पंजीयन हो चुका है, और इस तरह माह सितम्बर 2022 की तुलना में सितम्बर 2023 में मोटरयानों के पंजीयन में लगभग 37.88 फीसदी की वृद्धि हुई है। यह भी पढ़ें-सीएम बघेल ने की राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक, बोले-रीपा के माध्यम से ग्रामीण रोजगार को मिला बढ़ावा

रायपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सबसे आगे

आयुक्त परिवहन दीपांशु काबरा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में सितम्बर 2022 से सितम्बर 2023 तक रायपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अंतर्गत सबसे ज्यादा 8,645 मोटरयानों का पंजीयन हुआ। इनमें सरगुजा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अंतर्गत 2,128, दुर्ग क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंतर्गत 3,589, बिलासपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंतर्गत 3,187 तथा जगदलपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंतर्गत 1,215 मोटरयानों का पंजीयन हुआ है। इसी प्रकार जिला परिवहन कार्यालय अंतर्गत बैकुंठपुर में 1,049, बालोद में 688, बलोदाबाजार-भाटापारा में 1,391, रायगढ़ में 2,765 वाहनों का तथा मोटरयानों का पंजीयन हुआ है। इन वाहनों में ट्रैक्टर, एम्बुलेंस, बस, ई-रिक्शा, माल वाहक, हारवेस्टर, टैक्सी (कैब), आदि मोटरयान शामिल हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.