TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जवानों ने जंगल में ठिकानों को किया ध्वस्त

Narayanpur Police Operation Naxalites: नारायणपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नक्सलियों का अस्थाई कैम्प ध्वस्त कर दिया।

नक्सली के ठिकाने तबाह
Narayanpur Police Operation Naxalites: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों और पुलिस की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा सयुक्त अभियान समय के साथ लगातार तेज होता जा रहा है। पिछले दिन शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों ने दंतेवाड़ा में एक नक्सली को ढेर किया था। वहीं 2 इनामी नक्सलियों ने पुलिस को आत्मसमर्पण किया था। वहीं आज शनिवार को नारायणपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथों एक भी नक्सली नहीं पकड़ा गया, लेकिन पुलिस ने नक्सलियों का अस्थाई कैम्प ध्वस्त कर दिया।

नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त

मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि मसपुर के जंगल में नक्सलियों का एक गुट कैम्प लगाए हैं। जानकारी मिलते ही नारायणपुर पुलिस ने सुरक्षा बल के जवान के साथ जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के तहत तलाशी पर निकल गए। तलाशी के दौरान जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए संत्री ने नक्सलियों को पुलिस के आने की सूचना देकर अलर्ट कर दिया, जिसके बाद सभी नक्सली जंगल और पहाड़ की आड़ में भाग निकले। इस तलाशी के दौरान पुलिस के हाथों से नक्सली तो भाग निकले, लेकिन उनका अस्थायी कैम्प पुलिस ध्वस्त कर दिया। यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, 8-8 लाख के 2 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद 

इस दौरान पुलिस को मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, संचार उपकरण, नक्सल बैनर, वर्दी और बाकी दैनिक उपयोग का सामान मिला। मालूम हो कि यह डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीएएफ के जवानों की संयुक्त कार्यवाही थी। बता दें कि, शुक्रवार को सुकमा में 2 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने अपना आत्मसमर्पण किया है। पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था।


Topics:

---विज्ञापन---