TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना से जुड़ने की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें आवेदन

Mahtari Vandan Yojana Last Date Apply: इस योजना के तहत आवदेन भरने की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू हुई थी और आखिर तारीख 20 फरवरी 2024 है।

महतारी वंदन योजना की लास्ट डेट
Mahtari Vandan Yojana Last Date Apply: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए तत्पर काम कर रहे हैं। विष्णुदेव साय की सरकार महिलाओं को लेकर अपने चुनावी वादे तेजी से पूरे कर रहे हैं। प्रदेश में महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं के आवेदन भरवाएं जा रहे हैं। वहीं राज्य की महिलाओं में इस योजना को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस योजना के तहत अब तक 62 लाख 15 हजार 183 महिलाओं ने आवेदन किया है।

आवेदन करने आखिर तारीख नजदीक

सरकार प्रशासन की मदद से प्रदेश के हर जिले और गांव में शिविर आयोजित कर रही हैं। जहां महिलाओं के महतारी वंदन योजना के आवेदन फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत आवदेन भरने की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू हुई थी और आखिर तारीख 20 फरवरी 2024 है। प्रदेश में योजना के तहत अब तक 62 लाख 15 हजार से अधिक महिलाओं रजिस्ट्रेशन हुआ है। राज्य सरकार महतारी वंदन योजना के तहत हर साल महिलाओं को 12 हजार रुपये देगी। यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री की बड़ी घोषणा, मूल पदों पर वापस लौटेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी और डॉक्टर

किस जिले में कितने आवेदन? 

जिले के लेवल पर अगर आवेदन की बात करें तो सूरजपुर में 1 लाख 78 हजार 529, कवर्धा में 01 लाख 99 हजार 341, बालोद में 02 लाख 32 हजार 353, दंतेवाड़ा में 65 हजार 984, बिलासपुर में 02 लाख 91 हजार 579, महासमुंद में 03 लाख 13 हजार 127, बीजापुर में 26 हजार 946, कोरिया में 55 हजार 660, बलरामपुर जिले में 01 लाख 86 हजार 147, कोरबा में 02 लाख 20 हजार 144, जशपुर में 01 लाख 74 हजार 200, रायगढ़ में 02 लाख 59 हजार 328, गरियाबंद में 01 लाख 53 हजार 388, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 1 लाख 51 हजार 818, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में 92 हजार 60, धमतरी में 01 लाख 90 हजार 323, कोण्डागांव में 1 लाख 24 हजार 264, रायपुर में 05 लाख 97 हजार 987, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 78 हजार 493, नारायणपुर में 22 हजार 278, मुंगेली में 02 लाख 27 हजार 724, जांजगीर-चांपा में 02 लाख 74 हजार 268, बलौदाबाजार में 2 लाख 41 हजार 935, बस्तर में 1 लाख 60 हजार 423, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 63 हजार 73, राजनांदगांव में 2 लाख 33 हजार 50, सक्ती में 1 लाख 49 हजार 60, दुर्ग में 02 लाख 92 हजार 12,बेमेतरा में 2 लाख 34 हजार 526, सरगुजा में 02 लाख 06 हजार 613, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 75 हजार 252, कांकेर में 01 लाख 37 हजार 875, सुकमा में 47 हजार 599 महिलाओं ने योजना के लिए अवेदन किया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.