Chhattisgarh Chintan Shivir Second Day: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में स्थित इंडियन इंट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में आज चिंतन शिविर का दूसरा दिन है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुबह अपने मंत्रिमंडल के साथ योगाभ्यास किया। इसके बाद सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को IIM के एक्सपर्ट ने मैनेजमेंट की क्लास दी। इस क्लास में एक्सपर्ट ने मंत्रियों को मैनेजमेंट के जुड़े कई टिप्स दिए और स्ट्रेटजी के बारे में बताया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम ) में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन आज अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ योगाभ्यास किया। pic.twitter.com/Ge0SjrPNXG
---विज्ञापन---— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 1, 2024
G20 के शेरपा ने दिया विकास का मंत्र
इसके अलावा सुशासन के विषय पर नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी 20 के शेरपा अमिताभ कांत ने भी सीएम साय और उनके मंत्रिमंडल के लिए सेशन किया। अमिताभ कांत ने अपने सेशन में कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ देश के सबसे खनिज समृद्ध राज्यों में से एक है। यहां मैन्युफेक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को तेजी से बढ़ावा दें, तो बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे जरूरी आधारभूत बिंदु हैं। इन पर बढ़िया काम कर तेजी विकास के लक्ष्य को छूआ जा सकता हैं। पॉलिसी रिफॉर्म पर काम करने से छत्तीसगढ़ में तेजी से आर्थिक प्रगति होगी और राज्य जनकल्याण की दिशा में बढ़ सकेगा।
यह भी पढ़ें: IIM रायपुर में दो दिवसीय चिंतन शिविर में पहुंचे CM साय, नीति आयोग के CEO ने दिया विकास का मंत्र
2047 तक विकसित होगा छत्तीसगढ़
बता दें कि रायपुर IIM में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था। इस चिंतन शिविर की शुरुआत शुक्रवार को हुई। पहले दिन सीएम विष्णुदेव साय और उनकी सरकार के सभी मंत्रियों को मैनेजमेंट के गुर सीखाएं गए। नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने विकसित छत्तीसगढ़ को लेकर एक लंबा सेशन भी किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर प्रदेश को 2047 तक किस तरह से विकसित किया जा सकता है।