---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

विकास की ओर बढ़ रहा बस्तर! तीरथगढ़ में टूरिस्ट ग्लास ब्रिज से लेंगे कांगेर वैली का आनंद, जानें क्या है प्लान

Tirathgarh Waterfall Glass Bridge in Bastar: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा बस्तर में पर्यटकों को लुभाने के लिए तीरथगढ़ जलप्रपात के पास एक ग्लास ब्रिज बनाने की योजना तैयार की गई है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jun 14, 2024 14:14
Tirathgarh Waterfall Glass Bridge in Bastar

Tirathgarh Waterfall Glass Bridge in Bastar: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। साय सरकार विकास को प्रदेश के हर कोने तक पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई है। इसी कड़ी में अब साय सरकार बस्तर में पर्यटकों को लुभाने के लिए कुछ खास करने की तैयारी कर रही है। दरअसल बस्तर की जान कहे जाने वाली तीरथगढ़ जलप्रपात के पास एक ग्लास ब्रिज बनाने की योजना तैयार की गई है। इस बात की वाइल्ड लाइफ CCF राजेश कुमार पांडेय ने दी है।

---विज्ञापन---

तीर्थगढ़ जलप्रपात पर बनेना ग्लास ब्रिज 

वाइल्ड लाइफ CCF राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि वन विभाग ने नैसर्गिक सुंदरताओं से भरपूर बस्तर के कांगेर वैली नेशनल पार्क में एक नया आयाम जोड़ने जा रहा है। इसके तहत वन विभाग ने बस्तर के तीर्थगढ़ जलप्रपात के पास ग्लास ब्रिज बनाने की प्लानिंग तैयार की है। यह ग्लास ब्रिज तीर्थगढ़ जलप्रपात के बिल्कुल सामने होगा। इस ब्रिज के जरिए टूरिस्ट करीब से जलप्रपात तीर्थगढ़ की खूबसूरती को देख पाएंगे और उसका लुप्त उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार के 6 महीने पूरे, विधानसभा अध्यक्ष ने गिनाई उपलब्धियां

यह टीम बनाएगी ग्लास ब्रिज

वाइल्ड लाइफ CCF राजेश ने बताया कि जलप्रपात के पास बनने वाले इस ग्लास ब्रिज को वहीं टीम बनाएगी, जिसने राजगीर बिहार में ग्लास ब्रिज बनाया है। जल्द ही यह टीम बस्तर पहुंचेगी और तीर्थगढ़ जलप्रपात के आसपास के क्षेत्र का सर्वे करेगी। इस सर्वे में ब्रिज की ऊंचाई और लंबाई पर टीम रिसर्च करेगी। किस तरह का ब्रिज वो प्रपोज करेंगे, उसके आधार पर तय होगा कि ब्रिज कहां बनेगा और उसकी लागत कितनी होगी।

First published on: Jun 14, 2024 02:14 PM

संबंधित खबरें