Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bijapur: बैंक में दो हजार के नोट बदलवाने आया था नक्सलियों का सहयोगी, पुलिस ने दबोचा

Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों का एक सहयोगी बैंक में दो-दो हजार का नोट बदलवाने आया था। पुलिस ने शख्स को साढ़े छह लाख रुपये के साथ पकड़ा। सीआरपीएफ व जिला बल की संयुक्त पार्टी ने एमसीपी के दौरान यह कार्यवाही की हैं। बीजापुर पुलिस ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि […]

Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों का एक सहयोगी बैंक में दो-दो हजार का नोट बदलवाने आया था। पुलिस ने शख्स को साढ़े छह लाख रुपये के साथ पकड़ा। सीआरपीएफ व जिला बल की संयुक्त पार्टी ने एमसीपी के दौरान यह कार्यवाही की हैं। बीजापुर पुलिस ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आवापल्ली थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति मोटर साइकिल से नक्सलियों का पैसा जमा कराने आवापल्ली आ रहा है जिसके पास 2 हजार रुपये के नोट भारी संख्या में हैं। सूचना के बाद बुधवार को आवपल्ली पुलिस और सीआरपीएफ 229 बटालियन सी कंपनी की संयुक्त टीम ने तालपेरु पेट्रोल पम्प के पास एमसीपी की कार्यवाही की। मोटर साइकिल से आते हुए व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम महेश बाड़से, पिता भीमा, उम्र 24, निवासी मुरदण्डा कोमठगुड़ा थाना आवापल्ली बताया। इसकी मोटर साइकिल की टंकी में लगे बैग में 1 सफेद रंग की पॉलीथिन से 2000 - 2000 मूल्य की 3 गड्डी व 10 नोट अलग से कुल 6, 20000 रुपये, 30 नग प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के पर्चे बरामद किये गए।


Topics:

---विज्ञापन---