TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

दुकान पर छुट्टे मांगने गया था और लगा दी 50 हजार की चपत, वारदात CCTV में कैद

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास एक छड़ सीमेंट की दुकान में चिल्हर मांगने गये व्यक्ति ने व्यापारी के गल्ले में हाथ साफ कर दिये। आरोप है कि युवक पचास हजार रुपये निकालकर फरार हो गया। सीसीटीवी में कैद वारदात वहीं घटना के वक्त व्यापारी […]

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास एक छड़ सीमेंट की दुकान में चिल्हर मांगने गये व्यक्ति ने व्यापारी के गल्ले में हाथ साफ कर दिये। आरोप है कि युवक पचास हजार रुपये निकालकर फरार हो गया।

सीसीटीवी में कैद वारदात

वहीं घटना के वक्त व्यापारी का 12 वर्षीय पुत्र दुकान में था जिसे बातों में उलझाकर आरोपी गल्ले में हाथ डालकर पैसा निकाल लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है। [videopress gOrquIEG]  

घटना के वक्त व्यापारी था दुकान से बाहर

सिमगा के नीलकंठ टेडर्स में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति चिल्हर मांगने के बहाने दुकान पर आया और व्यापारी के 12 वर्षीय पुत्र को बातों मे उलझाकर उसके सामने ही गल्ले में रखे पचास हजार रुपये निकालकर फरार हो गया। घटना के वक्त व्यापारी किसी काम से बाहर गया था। घटना का पूरा वाक्या वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वहीं घटना की सूचना पर सिमगा पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।


Topics:

---विज्ञापन---