---विज्ञापन---

Chhattisgarh: नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, कभी किसानों की फसल तो कभी वाहनों को पहुंचती है क्षति

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हाथियों के उत्पात मचाने की घटना देखने और सुनने को मिलती रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर हाथी बीच सड़क पर लोगों का रास्ता रोक खड़ा हो गया, जिसके बाद डर के मारे लोग अपनी गाड़ी […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Aug 23, 2022 16:36
Share :
हाथियों का आतंक
हाथियों का आतंक

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हाथियों के उत्पात मचाने की घटना देखने और सुनने को मिलती रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर हाथी बीच सड़क पर लोगों का रास्ता रोक खड़ा हो गया, जिसके बाद डर के मारे लोग अपनी गाड़ी को छोड़ दूर खड़े हो गए। इसके बाद सड़क में खड़ी गाड़ी को हाथी ने धक्का मारकर गिरा दिया।

बता दें कि, जिले में आए दिन हाथियों आतंक देखने को मिल रहा है। कभी किसानों की फसलों को पहुंचाते हैं तो कभी सड़कों पर लोगों के लिए मुसीबत बनकर घूमते हुए नजर आ जाते हैं। एक ऐसी ही घटना बालोद जिले के गुरुर परिक्षेत्र से सामने आई है, जहां हाथी रोड क्रॉस करने के दौरान एक बाइक को ठोकर मार कर नीचे गिरा देता है और लोग उसका वीडियो बनाते रहते हैं।

---विज्ञापन---

लापरवाही पड़ सकती है भारी

हाथी का वीडियो बनाना लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है। बावजूद इसके लोग हाथी के सामने आकर वीडियो बनाते हैं। वहीं बालोद वन अमला लगातार लोगों को सतर्क रहने की अपील करते नजर आता है। जिस जगह हाथी मौजूद होता है उस गांव के आसपास के गांव में मुनादी करा लोगों को हाथी से दूर रहने की अपील करता है। उसके बाद भी लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Yashodhan Sharma

First published on: Aug 23, 2022 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें