TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Chhattisgarh: पुरानी रंजिश के चलते भाई ने ली भाई की जान, पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के छावनी इलाके में बीती रात एक हत्या हो गई। छावनी थाने के पीछे मछली मार्केट पावर हाउस मार्केट में हत्या हुई है। मृतक का नाम मो. फिरोज है। वह 48 वर्षीय थे। इनके पिता का नाम मो. वकील हैं। बताया जा रहा है कि मृतक रात में गोडाउन के […]

bhilai murder
भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के छावनी इलाके में बीती रात एक हत्या हो गई। छावनी थाने के पीछे मछली मार्केट पावर हाउस मार्केट में हत्या हुई है। मृतक का नाम मो. फिरोज है। वह 48 वर्षीय थे। इनके पिता का नाम मो. वकील हैं। बताया जा रहा है कि मृतक रात में गोडाउन के पास बने चबूतरे में सोया हुआ था। तभी किसी ने सिर पर पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में मो. फिरोज की मौत हो गई।

मछली मार्केट में काम करता था मृतक

जानकारी के मुताबिक मृतक मछली मार्केट में ही काम करता था। छावनी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय पार्षद मन्नान गफ्फार खान समेत पूर्व पार्षद छोटेलाल चौधरी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शव को पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते हत्या हुई है। खबर है कि एक को हिरासत में लिया है।

पुरानी रंजिश के चलते भाई बना कातिल

अब तक की जांच में जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक, घटना में छावनी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। छावनी पुलिस ने बताया की पावर हाउस स्थित मछली मार्केट में फ़िरोज खान 48 वर्ष बीती रात सोया हुआ था। रात को ही शकील खान पहुंचा। किसी बात को लेकर फिरोज और शकील में पुरानी रंजिश थी। नशे की हालत में शकील ने मौका पाते अपने भाई फिरोज के सिर पर पत्थर पटकर हत्या कर दिया। घटना में फ़िरोज की मौत हो गई।


Topics:

---विज्ञापन---