नोएडा के रहने वाले 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसमें युवराज के आखिरी घंटों की पूरी जानकारी सामने आई है. जांच में पता चला है कि युवराज एक पार्टी से लौटते समय पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई. 16 जनवरी की शाम युवराज अपने ऑफिस से निकलकर नोएडा सेक्टर-43 के एक बार में गए थे. वहां उनके ऑफिस की पार्टी चल रही थी. सीसीटीवी फुटेज में युवराज पार्टी में बैठे और ड्रिंक करते हुए नजर आए. वो करीब तीन घंटे तक पार्टी में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: युवराज मेहता की मौत का जिम्मेदार कौन, बिल्डर और अथॉरिटी की लापरवाही की वजह से बना जानलेवा तालाब?
---विज्ञापन---
रात में घर लौटते समय हादसा
रात करीब 9:44 बजे युवराज पार्टी से निकले और अपनी कार से घर के लिए रवाना हुए. रास्ते में कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी कार दिखाई दी. देर रात घने कोहरे और खराब सड़क की वजह से उनकी कार निर्माणाधीन जगह के खुले, पानी से भरे गड्ढे में गिर गई. हादसे के बाद युवराज कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे. उन्होंने अपने पिता को फोन कर बताया कि उनकी कार गड्ढे में गिर गई है और वो फंस गए हैं. इसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
---विज्ञापन---
चार दिन बाद मिली कार
कई दिनों की तलाश के बाद युवराज की कार को गड्ढे से बाहर निकाला गया. पानी में डूबने की वजह से युवराज की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में निर्माण साइट के बिल्डर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गड्ढे के आसपास न तो बैरिकेडिंग थी और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था. फिलहाल पुलिस और एसआईटी टीम सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और लोकेशन डेटा के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: नीट छात्रा मौत मामला: ‘पारिवारिक एंगल’ की आड़ में असली सवालों से बच रही पुलिस?