TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Reel के लिए कातिल बनी पत्नी, यूजर्स बोले- Next लेवल के हैं बिहार के लोग

Wife Murdered Husband For Reels in Bihar: रील बनाने का ऐसा जुनून छाया कि पति ने रोका तो उसे जान से मार दिया। वारदात में मां-बाप ने भी बेटी का साथ दिया।

रील के लिए पति को मार डाला
Wife Murdered Husband For Reels in Bihar: आज के डिजिटल युग में जहां लोग इंटरनेट की मदद से बड़े-बड़े काम कर रहे हैं, वहीं आधे से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर Reel बना रहे हैं। क्या आप कभी मानेंगे कि रील की वजह से हत्या जैसे संगीन अपराध भी हो सकते हैं। जी हां, बिहार के बेगुसराय में रील की वजह से व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। इस व्यक्ति तो मौत के घाट उतारने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसकी अपनी पत्नी और उसके मां-बाप हैं। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके परिवार वालों को हिरासत में ले लिया है।  

यह है पूरा मामला 

वारदात बेगुसराय के खोदाबंदपुर थानाक्षेत्र के फफौत गांव में अंजाम दी गई। मृतक की पहचान महेश्वर कुमार राय के रूप में हुई है। आरोपी पत्नी की पहचान रानी कुमारी के तौर पर हुई है। मृतक समस्तीपुर जिला के नरहन गांव का रहने वाला है और कोलकाता में मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले ही वह बिहार आया था। रानी को रील्स बनाने का बहुत शौक है, लेकिन महेश्वर को पत्नी का रील बनाना पसंद नहीं था। अक्सर इस बात को लेकर उनके बीच लड़ाई होती रहती थी। महेश्वर के मना करने के बाद भी रानी रील बनाया करती थी। जब महेश्वर कोलकाता से वापस आया, उस वक्त रानी अपने मायके फफौत में थी। महेश्वर भी कोलकाता से सीधे फफौत पहुंच गया। यहां एक बार फिर रील को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसमें रानी के घर वाले भी शामिल हो गए। मृतक के परिवार का आरोप है कि रानी और उनके परिवार वालों ने गला दबाकर महेश्वर को जान से मार डाला। यह भी पढ़ें: बेटे की हत्या का सदमा झेल रही महिला का बिहार में बेरहमी से मर्डर

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है। हर कोई कातिल पत्नी को बुरा-भला बोल रहा है। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर सामने आई, यूजर्स कमेंट करने लगे। एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए यह तक कह दिया कि बिहार के लोग नेक्स्ट लेवल हैं।


Topics:

---विज्ञापन---