बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों बदमाशों का राज है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। अब बेखौफ बदमाशों ने पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में घुसकर चंदन मिश्रा नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब आपको बताते हैं कि चंदन मिश्रा कौन है? आखिर बदमाशों ने चंदन को गोली क्यों मारी?
कौन था चंदन मिश्रा?
पुलिस के मुताबिक, चंदन मिश्रा बक्सर जिले में थाना औद्योगिक क्षेत्र के सोनबरसा गांव का रहने वाला है। चंदन पर हत्या, लूट समेत करीब 2 दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज थे। वह मंटू मिश्रा का पुत्र था। बताया जाता है कि चंदन ने पहली बार 2008-09 में गांव में ही क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी थी। इसके बाद चंदन को जेल जाना पड़ा। इस घटना के बाद चंदन अपराध की दुनिया में उतर गया।
इन हत्याओं से जुड़ा चंदन का नाम
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, चंदन मिश्रा ने चुना व्यवसायी राजेंद्र कैशरी हत्याकांड और अंजाम दिया था। इसके बाद सेंट्रल जेल के क्लर्क की हत्या, भरत राय हत्याकांड, सिमरी प्रखंड प्रमुख शिवजी प्रसाद, नौशाद खान हत्याकांड और ट्रांसपोर्टर अनिल सिंह की हत्या में भी चंदन मिश्रा का नाम सामने आया था। बताया जाता है कि चंदन चर्चित शैरू गैंग का भी सदस्य रहा था और उसे तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में रिमांड पर लिया गया था।
जेल से पैरोल पर आया था चंदन
बताया जाता है कि बेऊर जेल में सजा काट रहा चंदन मिश्रा फिस्टुला ऑपरेशन के लिए 15 दिन के पैरोल पर बाहर आया था। बताया जाता है कि चंदन की हत्या से पहले रेकी की गई थी। बदमाशों को पता था कि चंदन किस समय उन्हें अकेला मिलेगा। सूत्रों से पता चला है कि डिस्चार्ज के पहले ही गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आईसीयू में दाखिल चंदन को शूटरों ने गोलियों से भून दिया।
ये भी पढ़ें: कौन है तौसीफ बादशाह? पटना के नामी स्कूल से पढ़ने के बाद बन गया सुपारी किलर, रील्स बनाने का भी है शौक
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
पटना के सबसे बड़े निजी अस्पताल पारस हॉस्पिटल में इस तरह की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस के कई अधिकारी इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय अस्पताल में मौजूद सभी लोगों से बारी-बारी पूछताछ भी की जा रही है।