---विज्ञापन---

बिहार

11 साल से मुस्लिमों संग गलत नहीं हुआ तो आगे क्यों… चिराग पासवान का विपक्ष पर तंज

वक्फ संशोधन बिल 2025 पास होने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है। पासवान ने कहा कि विपक्ष सिर्फ अल्पसंख्यक समाज को डराने की कोशिश कर रहा है। उनको भ्रमित किया जा रहा है। मोदी सरकार जब भी कोई कानून लेकर आती है तो तरह-तरह की बातें फैलाई जाती हैं। विस्तार से उनके बयान के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 5, 2025 11:43
Chirag Paswan
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान।

वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पारित होने के बाद विपक्ष लगातार एनडीए सरकार पर निशाना साध रहा है। देश के दोनों सदनों से पारित बिल को लेकर तमाम विपक्षी पार्टियां बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों पर हमलावर हैं। खासकर जेडीयू, टीडीपी के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को घेरा जा रहा है। मामले में अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है। दिल्ली से पटना पहुंचे चिराग पासवान ने विपक्षी नेताओं पर जोरदार हमला बोला। पासवान ने कहा कि पिछले 11 सालों से जब-जब मोदी सरकार कोई कानून लेकर आई है, विपक्षी दलों की तरफ से हाय-तौबा मचाई जाती है।

यह भी पढ़ें:बजट सेशन में वक्फ समेत 16 विधेयक पास, 100 फीसदी से ज्यादा कामकाज; जानें संसद का लेखा-जोखा

---विज्ञापन---

पासवान ने कहा कि सरकार ने जितने भी बिल सदन में मंजूर करवाए हैं, उनसे देश के सभी लोगों को फायदा हुआ है। विपक्ष हमेशा नैरेटिव बयानबाजी करता है। विपक्ष जनता के बीच जाकर भ्रम फैलाता है, झूठ बोलता है। याद करिए जब CAA कानून आया था, उस वक्त भी विपक्ष अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भड़काने में लगा हुआ था, लेकिन कानून के बारे में सभी लोग समझ गए। विपक्ष की दाल नहीं गली।

---विज्ञापन---

नाराजगी से कोई मतलब नहीं

पासवान ने कहा कि पिछले 11 सालों से केंद्र में एनडीए की सरकार है, इन 11 सालों में मुसलमानों के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ, बल्कि गरीब मुस्लिमों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गईं। उनको इनका लाभ दिया गया। इस बिल को लेकर हमारी पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) से जो लोग नाराजगी जता रहे हैं, उनसे हमें कोई दिक्कत नहीं है। उनकी नाराजगी मेरे पिता से भी रही, जब 2014 में उन्होंने यूपीए का साथ छोड़कर एनडीए का साथ दिया था।

2005 में की थी मुस्लिम सीएम की डिमांड

पासवान ने कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान ने मुस्लिम समुदाय के नेता को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की 2005 में मांग की थी। उस वक्त पूरी पार्टी हाशिए पर चली गई, लेकिन वे उनके साथ खड़े रहे। उनके अंदर उन्हीं का खून है। उन्हीं की सोच लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। कोई अगर नाराज है तो उसकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें:UP के 5 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट, कई जिलों में पड़ेगी भयंकर गर्मी; जानें अगले 3 दिन के मौसम का हाल

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 05, 2025 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें