---विज्ञापन---

किंग कोबरा से मौत का खेल खेलते दिखे मां और बेटे, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

दिलीप दुबे Watch Video King Cobra In Bihar : खबर, बिहार के बगहा के वाल्मीकी नगर से है जहां रिहाइशी इलाके में दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा के साथ मौत का खेल खेलते ग्रामीणों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल वीडियो में एक युवक अपनी मां के […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 21, 2023 12:37
Share :
Viral Video Of King Cobra

दिलीप दुबे

Watch Video King Cobra In Bihar : खबर, बिहार के बगहा के वाल्मीकी नगर से है जहां रिहाइशी इलाके में दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा के साथ मौत का खेल खेलते ग्रामीणों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल वीडियो में एक युवक अपनी मां के साथ घर में घुस रहे किंग कोबरा के फन को दबोच लेता है और एक महिला, जानकी देवी उस सांप का दांत तोड़ते हुए दिख रही है।

---विज्ञापन---

इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकी नगर के बिसाहा गांव में एक घर में तकरीबन 12 फीट लंबा किंग कोबरा घुस रहा था। बताया जा रहा है कि दुनिया के सबसे जहरीले किंग कोबरा सांप को युवक ने दौड़कर पकड़ लिया। वायरल तस्वीर में साफ-साफ दिख रहा है कि युवक व महिला ने जहरीले किंग कोबरा के फन को दबोचा हुआ है इतना ही नहीं महिला, किंग का दांत भी तोड़ती नज़र आ रही है।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में हजारों किंग कोबरा

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से अमूमन विषैले सांप आसपास के इलाकों में घूमते-घामते हुए चले आते हैं। इसी क्रम में बिसाहा गांव स्थित एक घर में किंग कोबरा घुसने के फिराक में था तभी ग्रामीणों ने शोर गुल किया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन एक स्थानीय कृष्ण मोहन नामक शख्स अपनी मां के साथ दौड़कर गया और देखते ही देखते उसने सांप की गर्दन दबोच ली। इसके बाद पास में खड़ी एक महिला सांप का दांत तोड़ने का प्रयास करने लगी। वहीं किंग कोबरा का रेस्क्यू करने वाले स्थानीय कृष्ण मोहन का कहना है कि उसे सांप पकड़ने की तकनीक मालूम है। वह जानता है कि उसे किंग कोबरा को कैसे पकड़ना है, यह हुनर उसे मां से मिला है जो ख़ुद इस मामले की एक्सपर्ट हैं ।

---विज्ञापन---

महिला की बहादुरी की चारों और चर्चा

बता दें कि किंग कोबरा एक ऐसा ख़ास विषैला सांप है जो जल्द डंसता नहीं है लेकिन वह दो मीटर दूर से जहर छोड़कर अपने शिकार को अंधा कर सकता है और फिर उसे अपना शिकार बना लेता है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में हजारों की संख्या में किंग कोबरा पाए जाते हैं जोकि लोगों के घरों तक पहुंच जाते हैं। हैरत की बात है कि वाल्मिकी नगर की रहने वाली महिला जानकी देवी व युवक ने बिना किसी ट्रेनिंग व इक्यूपमेंट्स के किंग कोबरा का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है जो क़ाबिले तारीफ़ है, लिहाजा इस बहादुरी की चर्चा इलाके में ज़ोर शोर से हो रही है।

कैसा होता है किंग कोबरा का स्वभाव?

हालांकि किंग कोबरा, स्वभाव से बेहद शर्मीला होता है, यही वजह है कि यह झाड़ियों में छिपा रहता है ,लेकिन अगर उसको गुस्सा आ जाए तो मुश्किल से ही शांत हो पाता है। कोबरा अगर फुफकारता है तो इनकी आवाज बेहद खतरनाक लगती है जिसके पास आने से लोगो को भय लगता है। बता दें कि किंग कोबरा को भारत में ‘नाग’ के नाम से भी जाना जाता है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 21, 2023 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें