---विज्ञापन---

Bihar DNA पर विवाद, BJP ने उठाए लालू यादव की तिरुपति यात्रा पर सवाल, बोले- नौटंकीबाज नेता, भगवान के दर जा रहे

Vijay Sinha BJP Leader Statement: भाजपा नेता विजय सिन्हा ने लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बड़े भाई लालू प्रसाद यादव एक बड़े नौटंकी बाज है बड़े भाई और छोटे भाई के रहते देश में कोई भी बिहारी सम्मान प्राप्त नहीं कर सकता।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Dec 8, 2023 15:42
Share :

नीरज त्रिपाठी (पटना) 

Vijay Sinha BJP Leader Statement: बिहार के डीएनए पर सवाल उठाने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर बिहार बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बोला हमला साथ ही साथ लालू प्रसाद यादव के सपरिवार तिरुपति बालाजी दर्शन करने जाने मामले पर कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सनातन का विरोध करने वाले नौटंकीबाज नेता आज भगवान के दर पर कैसे जा रहे हैं।

दरअसल बिहार के डीएनए पर सवाल उठाने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री मामले पर बोलते हुए बिहार बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के द्वारा एक विशेष जाति के डीएनए पर कमेंट किया गया और वैसे मुख्यमंत्री से गलबहिया करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व्यग्र है तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री के बड़े भाई लालू प्रसाद यादव एक बड़े नौटंकीबाज है बड़े भाई और छोटे भाई के रहते देश में कोई भी बिहारी सम्मान प्राप्त नहीं कर सकता। समय रहते नीतीश कुमार और लालू यादव तेलंगाना के मुख्यमंत्री से माफी मंगवाने की पहल नहीं करेंगे तो बिहार की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी ।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

WhatsApp Image 2023-12-07 at 13.50.14

दर्शन करने पर कटाक्ष करते हुए कहा

लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी दर्शन करने जाने मामले को लेकर कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि घोटाला करने वाले कभी अपना जन्मदिन चार्टर्ड प्लेन पर मानते हैं तो कभी उत्सव मनाने पूरे परिवार के साथ चार्टर्ड प्लेन से तिरुपति जाते हैं आखिरकार यह पैसा कहां से आ रहा है इन्हें बताना चाहिए विजय सिन्हा ने लालू परिवार के तिरुपति दर्शन किए जाने मामले का स्वागत करते हुए कहा कि अगर नास्तिक आस्तिक बनता है तो इसमें क्या बुराई है।

हालांकि यह नास्तिक लोग बिहार के शिक्षा मंत्री के साथ विधायक फतेह बहादुर को भी अपने साथ चार्टर्ड प्लेन से तिरुपति बालाजी साथ ले जाते और उनको भी तिरुपति बालाजी के मंदिर में ले जाकर करोड़ों लोग के आस्था पर चोट करने की माफी तिरुपति बालाजी के मंदिर में पश्चाताप कर लेते एक और लालू यादव शिक्षा मंत्री और अपने विधायक से सनातन धर्म के खिलाफ बुलवाते हैं तो दूसरी ओर अपने पूरे परिवार के साथ भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जाते हैं ।

सनातन धर्म के विरोध में बोलना

जिस तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का बेटा सनातन के विरोध में खराब शब्दों का इस्तेमाल करता है वहां भी चार्टर्ड विमान से तेजस्वी यादव केक खाने जाते हैं। अपना जन्मदिन चार्टर्ड प्लेन पर मानते हैं आखिरकार यह पैसे कहां से आते हैं।  बिहार के खजाने को लूट गया और जब हिसाब मांगा जाता है तो इन लोगों को बीमारी आ जाती है।

विजय सिंह ने लालू यादव पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति को गंदा करने में लालू प्रसाद यादव की अहम भूमिका रही है लोगों की गाड़ी कमाई से यह पूरा परिवार चार्टर्ड प्लेन में कभी अपना बर्थडे मनाता है तो कभी बालाजी तिरुपति के दर्शन करने जाता है। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि पलटू राम के हालात यह हो गए हैं कि कभी कांग्रेस उन्हें लात मारती है फिर उन्हीं का पैर पड़कर उनके दल में शामिल हो गए हैं हालांकि देश की जनता अब जान गई है कि देश के नेतृत्व करता नरेंद्र मोदी जनता के हित के लिए ही बदस्तूर कार्य में लगे हुए हैं ।

First published on: Dec 08, 2023 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें