नीरज त्रिपाठी (पटना)
Vijay Sinha BJP Leader Statement: बिहार के डीएनए पर सवाल उठाने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर बिहार बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बोला हमला साथ ही साथ लालू प्रसाद यादव के सपरिवार तिरुपति बालाजी दर्शन करने जाने मामले पर कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सनातन का विरोध करने वाले नौटंकीबाज नेता आज भगवान के दर पर कैसे जा रहे हैं।
दरअसल बिहार के डीएनए पर सवाल उठाने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री मामले पर बोलते हुए बिहार बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के द्वारा एक विशेष जाति के डीएनए पर कमेंट किया गया और वैसे मुख्यमंत्री से गलबहिया करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व्यग्र है तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री के बड़े भाई लालू प्रसाद यादव एक बड़े नौटंकीबाज है बड़े भाई और छोटे भाई के रहते देश में कोई भी बिहारी सम्मान प्राप्त नहीं कर सकता। समय रहते नीतीश कुमार और लालू यादव तेलंगाना के मुख्यमंत्री से माफी मंगवाने की पहल नहीं करेंगे तो बिहार की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी ।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
दर्शन करने पर कटाक्ष करते हुए कहा
लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी दर्शन करने जाने मामले को लेकर कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि घोटाला करने वाले कभी अपना जन्मदिन चार्टर्ड प्लेन पर मानते हैं तो कभी उत्सव मनाने पूरे परिवार के साथ चार्टर्ड प्लेन से तिरुपति जाते हैं आखिरकार यह पैसा कहां से आ रहा है इन्हें बताना चाहिए विजय सिन्हा ने लालू परिवार के तिरुपति दर्शन किए जाने मामले का स्वागत करते हुए कहा कि अगर नास्तिक आस्तिक बनता है तो इसमें क्या बुराई है।
हालांकि यह नास्तिक लोग बिहार के शिक्षा मंत्री के साथ विधायक फतेह बहादुर को भी अपने साथ चार्टर्ड प्लेन से तिरुपति बालाजी साथ ले जाते और उनको भी तिरुपति बालाजी के मंदिर में ले जाकर करोड़ों लोग के आस्था पर चोट करने की माफी तिरुपति बालाजी के मंदिर में पश्चाताप कर लेते एक और लालू यादव शिक्षा मंत्री और अपने विधायक से सनातन धर्म के खिलाफ बुलवाते हैं तो दूसरी ओर अपने पूरे परिवार के साथ भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जाते हैं ।
आज के दैनिक अखबारों के पटना जिले की प्रकाशित सुर्खिया ;
राष्ट्र को कमजोर करने में लगा है कांग्रेस गठबंधन-दैनिक भास्कर
समाज को बांट रहा कांग्रेस गठबंधन-हिन्दुस्तान
बिहार के अपमान पर जवाब दें नीतीश-दैनिक जागरण
बिहारियों के अपमान पर नीतीश-तेजस्वी मौन क्यों-राष्ट्रीय सहारा pic.twitter.com/jwuGH9liO3
— Vijay Kumar Sinha (मोदी का परिवार) (@VijayKrSinhaBih) December 8, 2023
सनातन धर्म के विरोध में बोलना
जिस तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का बेटा सनातन के विरोध में खराब शब्दों का इस्तेमाल करता है वहां भी चार्टर्ड विमान से तेजस्वी यादव केक खाने जाते हैं। अपना जन्मदिन चार्टर्ड प्लेन पर मानते हैं आखिरकार यह पैसे कहां से आते हैं। बिहार के खजाने को लूट गया और जब हिसाब मांगा जाता है तो इन लोगों को बीमारी आ जाती है।
विजय सिंह ने लालू यादव पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति को गंदा करने में लालू प्रसाद यादव की अहम भूमिका रही है लोगों की गाड़ी कमाई से यह पूरा परिवार चार्टर्ड प्लेन में कभी अपना बर्थडे मनाता है तो कभी बालाजी तिरुपति के दर्शन करने जाता है। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि पलटू राम के हालात यह हो गए हैं कि कभी कांग्रेस उन्हें लात मारती है फिर उन्हीं का पैर पड़कर उनके दल में शामिल हो गए हैं हालांकि देश की जनता अब जान गई है कि देश के नेतृत्व करता नरेंद्र मोदी जनता के हित के लिए ही बदस्तूर कार्य में लगे हुए हैं ।