Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Video: बेटिकट यात्री की पिटाई का हुआ था वीडियो वायरल, अब पीटने वाले 2 TTE निलंबित

बिहार: समस्तीपुर में एक ट्रेन में दो टीटीई ने एक बेटिकट यात्री की लात-घुसों से जमकर पिटाई लगा दी थी। इसके बाद शुक्रवार से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब शनिवार को इस घटना में ताजा घटनाक्रम में रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) अधिकारियों ने दोनों टीटीई को निलंबित कर दिया […]

बिहार: समस्तीपुर में एक ट्रेन में दो टीटीई ने एक बेटिकट यात्री की लात-घुसों से जमकर पिटाई लगा दी थी। इसके बाद शुक्रवार से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब शनिवार को इस घटना में ताजा घटनाक्रम में रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) अधिकारियों ने दोनों टीटीई को निलंबित कर दिया गया।   वीडियो लोकमान्य तिलक मुंबई-जयनगर पवन एक्सप्रेस (11061) की थी। इस ट्रेन में टीटीई गौतम कुमार और रमेश कुमार एक यात्री की पिटाई करते दिख रहे थे। जांच में पता चला कि यह घटना 2 जनवरी को घटित हुई थी। लेकिन शुक्रवार को इसकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई। जिसके बाद समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आलोक अग्रवाल ने मामले की जांच के आदेश दिए। जांच के बाद दोनों टीटीई पर कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के आरक्षित स्लीपर कोच की एक बोगी में यह घटना हुई थी। टिकट चेकिंग के दौरान युवक ने टिकट नहीं दिखाया। फिर उसकी टीटीई से बहस हो गई। वीडियो में टीटीई ने ऊपर बर्थ पर बैठे यात्री को पैर से नीचे खींचा। फिर दोनों टीटीई ने उसकी पिटाई लगा दी।


Topics:

---विज्ञापन---