TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

कौन हैं UPSC पासआउट प्रिंस राज? जिसे लालू के बड़े लाल ने DM बनाने का किया वादा

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हैं और नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इससे पहले ही तेज प्रसाद यादव राजद की सरकार बनाने लगे।

Tej Prasad Yadav-IAS Prince Raj
संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया, जिसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया। बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले प्रिंस राज ने यूपीएससी में 141वीं रैंक हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन किया। पक्ष हो या विपक्ष सभी उनकी सफलता का सराहना कर रहा है। लालू यादव के बड़े लाल और पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने प्रिंस राज से पटना का डीएम बनाने का वादा किया। आइए जानते हैं कि कौन हैं UPSC पासआउट प्रिंस राज? आईएएस पासआउट प्रिंस राज मूलरूप से वैशाली जिले के हाजीपुर शहर के गांधी आश्रम मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनके पिता त्रिवेणी प्रसाद टीचर हैं। हाजीपुर से ही प्रिंस राज की प्रारंभिक पढ़ाई हुई। उन्होंने अपने होम डिस्ट्रिक्ट से ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने आईआईटी किया और फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। यह भी पढ़ें : Exclusive: ‘ताड़ी एक नेचुरल जूस है’, तेजस्वी यादव-चिराग पासवान पर क्या बोले जीतनराम मांझी?

रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई करते थे प्रिंस राज

यूपीएससी पास प्रिंस राज ने कहा कि वे प्रतिदिन 6-7 घंटे पढ़ाई करते थे। उनके परिजनों का कहना है कि प्रिंस राज की शुरू से ही पढ़ाई में रुचि थी। उसे कभी भी पढ़ाई करने के लिए बोला नहीं जाता था। आखिरकार उसने देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। राजद नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रसाद हाजीपुर के प्रिंस राज को सम्मानित करने पहुंचे और अतिउत्साह में उन्हें पटना का डीएम बनाने का ऐलान कर दिया।

फिर क्यों चर्चा में हैं तेज प्रताप?

तेज प्रसाद यादव बिहार विधानसभा चुनाव से पहले न सिर्फ अपनी सरकार बनाने का दावा ठोक रहे हैं, बल्कि पिता लालू यादव के अंदाज में डंके की चोट पर बिहार में डीएम-एसपी भी बना रहे हैं। प्रिंस राज को सम्मानित करने पहुंचे तेज प्रसाद बिहार में RJD की सरकार बनाने लगे और लगे हाथ प्रिंस राज को पटना का जिलाधिकारी बनाने की घोषणा कर दी। यह भी पढ़ें : Exclusive : ‘बाघ की खाल ओढ़ लेने से शियार बाघ नहीं हो जाता’, जाति जनगणना पर पप्पू यादव ने बीजेपी को घेरा


Topics:

---विज्ञापन---