TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

Modi के मंत्री ने रखा Chhath का व्रत, अस्त होते सूर्य को दिया अर्घ्य, सुख-शांति और समृद्धि की कामना

Union Minister Nityanand Rai Offered Arghya Surya on Chhath Puja: हाजीपुर के छठ घाट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी सभी छठव्रतियों के साथ मिलकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।

Union Minister Nityanand Rai Offered Arghya Surya on Chhath Puja(अभिषेक कुमार ): चार दिन चलने वाला छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है। पिछले 36 घंटे का निर्जला उपवास रखी छठव्रतियों ने आज अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया है। इस पावन अवसर पर बिहार के हाजीपुर के छठ घाट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी सभी छठव्रतियों के साथ मिलकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ उन्होंने छठ मईया से देश और प्रदेशवासियों की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने रखा व्रत 

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पूजा के नियम के अनुसार पहले माथे पर दउरा लेकर हाजीपुर विधायक के छठ घाट पहुंचे। यहां उन्होंने छठव्रतियों के साथ सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ मईया की पूजा करने के बाद नित्यानंद राय ने बिहार समेत पूरे देश के लोगों को छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान छठ घाट पर उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ इक्टठा हो गई। घाट पर मौजूद श्रद्धालु अपने नेता नित्यानंद राय के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस मौके पर लालगंज विधायक संजय सिंह मौजुद दिखाई दिए थे। साथ ही भारी संख्या में छठ घाट पर लोगों की भारी भिड़ दिखाई दी। जिला प्रशासन के द्वारा छठ घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। यह भी पढ़ें: जिसने 9 महीने कोख में रखा, उस मां का कातिल बना…पीट-पीट कर मार डाला, पिता मुरादाबाद के डिप्टी SP

छठ मईया की मान्यता 

ऐसा माना जाता है कि छठ मईया अपने व्रतियों की मुश्किल से मुश्किल मनोकामना को पूरा कर देती है। मान्यता है कि छठ मईया के उपवास रखने से को संतान प्राप्ति, संतान की कुशलता, सुख-समृद्धि और उसकी दीर्घायु होती है। व्रत की शुरूआत नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य से शुरू होकर उषा अर्घ्य पर खत्म होता है।


Topics:

---विज्ञापन---