TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Bihar News: बिहार में फरवरी से चालू होगी यह रेलवे लाइन, 1.5 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट: सीमांचल को मिथिलांचल से जोड़ने वाली प्रमुख फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शीघ्र शुरू हो जायेगा। इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों और संवेदकों की ओर से लगातार काम कराये जा रहे हैं।   नये साल में इस इलाके के लिए इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन का शुरू […]

रेल लाइन पर जायजा लेते रेलवे अधिकारी
अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट: सीमांचल को मिथिलांचल से जोड़ने वाली प्रमुख फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शीघ्र शुरू हो जायेगा। इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों और संवेदकों की ओर से लगातार काम कराये जा रहे हैं। [videopress F3J28aFs]   नये साल में इस इलाके के लिए इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन का शुरू होना सबसे बड़ा सौगात होगी। वहीं, इस मामले रेलवे अधिकारी आरके मिश्रा ने बताया कि काम पूरा कर दिया गया है अब एनएफआर जल्द अपना काम शुरू कर दे तो जल्द ही इस रेलवे लाइन को पूरा कर दिया जाएगा। बता दें इस रेल लाइन के शुरू होने से सीमांचल और मिथिलांचल के कुल करीब डेढ़ करोड़ लोगों को इससे फायदा होगा। इससे आसपास के अररिया, पुर्णिया, किशनगंज, कटियार, सुपौल, सहरसा में रहने वाले लोगों को आवाजाही में आसानी होगी। लंबे समय से इस रेलवे लाइन की मांग की जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---