TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा, सीमेंट से लदी मालगाड़ी डिरेल, 17 बोगियां पटरी से उतरीं और नदी में गिरे 3 डिब्बे

Train Accident in Bihar: सीमेंट से लदी मालगाड़ी बिहार में हादसे का शिकार हुई है. ट्रेन पटरी से उतर गई और 17 बोगियों को नुकसान पहुंचा है. 3 बोगियां तो नदी में गिर गईं, वहीं बाकी 14 बोगियों से सीमेंट के कट्टे निकलकर पटरी पर बिखर गए. गनीमत रही कि डिब्बों में सिर्फ कट्टे भरे थे, मैनपावर नहीं थी, वरना जानी नुकसान हो सकता था.

ट्रेन डिरेल होते ही बोगियों से सीमेंट के कट्टे निकलकर पटरी पर बिखर गए.

Train Accident in Bihar: बिहार में जमुई जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. सीमेंट से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. हादसा देररात करीब 12 बजे नॉर्दन रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के तहत आने वाले जसीडीह-झाझा मुख्य रेल खंड पर हुआ. मालगाड़ी ऐसे हादसाग्रस्त हुई कि 17 बोगियां पटरी से उतर गईं. 3 बोगियां नदी में गिर गईं. 2 बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं और 12 बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं. हादसे की खबर मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें: 23 दिन पहले हुई शादी… बिहार में महिला कृषि अधिकारी के लापता होने से मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

---विज्ञापन---

नदी पर बने पुल पर हुआ है हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, सीमेंट से भरी मालगाड़ी जसीडीह की ओर से अप ट्रैक पर आ रही थी कि जसीडीह-झाझा मुख्य रेल खंड के मध्य टेलवा बाजार हॉल्ट के पास हादसे का शिकार हो गई. बधुआ नदी पर बने पुल नंबर 676 पर मालगाड़ी डिरेल हो गई. डगमगाते हुए ट्रेन के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए और बाकी डिब्बे लेकर इंजन आगे निकल गया. जोरदार झटके लगने पर पायलट ने इंजन बंद किया और नीचे उतरकर देखा कि डिब्बे उतरे हुए हैं और 3 डिब्बे बधुआ नदी में गिरे हैं.

---विज्ञापन---

हादसे की जांच के आदेश दिए गए

पायलट ने हादसे की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. रेलवे अधिकारी RPF-GRP और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. क्रेन बुलाकर नदी से डिब्बों को निकलवाया गया. पटरी से उतरे डिब्बों को वापस पटरी पर लाया गया. हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन माली नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं हादसा होने की वजह पता नहीं चली है, इसलिए रेलवे विभाग ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही हादसाग्रस्त रेल खंड से गुजरने वाली सभी ट्रेनें भी डायवर्ट कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार के छपरा में अंगीठी बनी काल! एक परिवार के 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक

झाझा-जसीडीह स्टेशन पर खड़ी ट्रेनें

आसनसोल डिवीजन के PRO बिपला बोरी ने बताया कि जमुई जिले में सीमेंट से भरी ट्रेन के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और 3 डिब्बे नदी के अंदर गिरे मिले. हादसे के बाद रेल रूट बाधित होने से कई ट्रेनों को झाझा और जसीडीह स्टेशन पर ही रोकना पड़ गया है. स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, RPF ओपी प्रभारी रवि कुमार और PWI रंधीर कुमार हादसास्थल पर पहुंचे और हादसा होने के कारणों की जांच की, लेकिन प्राथमिक जांच में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.


Topics:

---विज्ञापन---