व्यवसायी गोपाल खेमका के परिवार से मिलने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एक भयानक घटना है। व्यवसायी बिहार छोड़ना चाहते हैं। घटना पटना के बीचोबीच हुई है और फिर भी पुलिस को यहां पहुंचने में दो घंटे लग गए। 6 साल पहले गोपाल खेमका के बेटे की हत्या हुई थी और कोई हत्यारा नहीं पकड़ा गया।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब तक रिश्वत के जरिए ट्रांसफर और पोस्टिंग होती रहेगी, तो बाकियों की पोस्टिंग नहीं होगी, जो काम कर सकते हैं। ऐसे ही हाल रहेंगे तो बिहार के हालात नहीं सुधरेंगे। बिहार में कोई भी सेफ नहीं है। मुख्यमंत्री बेहोश हैं और थके हुए हैं, अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं।
व्यवसायी की गोली मारकर हुई थी हत्या
बीते शनिवार पटना के फेमस बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने अपार्टमेंट के सामने गोली मारी। यह घटना तब हुई, जब खेमका बांकीपुर क्लब से रात को लौट रहे थे। जैसे ही वो वापस अपने अपार्टमेंट आ रहे थे, तो बदमाशों ने सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। मौके पर गार्ड आवाज सुनकर भागा, लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे। आनन-फानन में गोपाल खेमका को अस्पताल लेकर गए, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- सीवान में तिहरे हत्याकांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, पेट्रोल पंप सील, 6 गिरफ्तार