बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जोरदार हमला बोला है और 'जंगलराज' वाले बयान पर जवाब दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब उनकी डर फैलाने की रणनीति काम नहीं आने वाली है।
क्या बोले तेजस्वी यादव?
पटना में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुद्दों पर कभी बात नहीं की जाती, बल्कि केवल ‘जंगलराज’ की बात की जाती है। हम पिछले 20 वर्षों से विपक्ष में हैं और वे आज भी हमारे लिए रो रहे हैं। वे अपने काम की जवाबदेही क्यों नहीं लेते? उन्होंने अब तक क्या किया है? बिहार में व्यापार बढ़ाने के लिए उनका क्या खाका है? वे छोटे उद्यमों को कैसे अधिक फायदेमंद बनाएंगे? वे इस पर कभी बात नहीं करते। बस कहते हैं कि जंगलराज आ जाएगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं भी 18 महीने तक डिप्टी सीएम रहा हूं। क्या उस दौरान लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलते थे? अब भाजपा की डर फैलाने की राजनीति काम नहीं आने वाली है। नीति आयोग की रिपोर्ट देखें तो बिहार गरीबी, पलायन और बेरोजगारी में देश में सबसे ऊपर है। यहां कोई उद्योग नहीं है।
'बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध'
उन्होंने कहा कि अगर एनडीए सरकार ने एक भी चीनी मिल खोली होती तो बता देते। शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में बिहार सबसे निचले पायदान पर है। एनसीआरबी (NCRB) के आंकड़े बताते हैं कि 2005 के बाद अपराध लगातार बढ़े हैं। सुरक्षित माहौल बनाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? क्या मुख्यमंत्री किसी पीड़ित के घर जाकर उनका दुख साझा करने गए हैं?
यह भी पढ़ें : ‘मैं डरने वाला तो किसी…’, बिहार में विपक्ष पर जमकर बरसे चिराग पासवान
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बिहार को ऐसी सरकार देना चाहते हैं, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई हो। आज न तो सुनवाई हो रही है और न ही कार्रवाई। आप कहीं भी चले जाइए, हर जगह भयंकर भ्रष्टाचार है। नीतीश कुमार ‘जंगलराज’ की बात करते हैं, लेकिन ऐसे अपराधियों को पैरोल देते हैं जो अपने घर में एके-47 रखते हैं। आज बिहार में न तो न्याय है और न ही विकास। हम हमेशा राज्य की जनता के साथ खड़े हैं।