Tejashwi Yadav Chirag Paswan press confrence: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना लौटते ही बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि लोकतंत्र नहीं धनतंत्र से यह चुनाव जीत गया है. एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे होने से पहले तक वह किसी मुद्दे पर सवाल नहीं उठाएंगे. नीतीश सरकार के 100 दिन पूरे होने का इंतजार करेंगे और उसके बाद देखेंगे कि घोषणापत्र में से कितने वादों को एनडीए सरकार पूरा करती है. क्या माता-बहनों को 20 हजार रुपये मिलते हैं? क्या एक करोड़ युवाओं को नौकरी मिलती है? क्या कर जिले में उद्योग-फैक्ट्रियां लगती हैं? 100 दिन बीतने के बाद जो घोषणा पूरी नहीं होगी, तब वह सामने आएंगे और सरकार की गलतियों को जनता के सामने उठाएंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस में बगावत के सुर? खेमे में खलबली, NDA की ‘नजर’ और विधायकों की ‘खामोशी’ के मायने
---विज्ञापन---
चिराग पासवान ने किया पलटवार
बिहार की एनडीए सरकार के सहयोगी चिराग पासवान ने प्रेस कांफ्रेंस में जहां बिहार में महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की तारीफ की, वहीं तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर पलटवार भी किया. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में आने वाले दिनों में योजनाओं के लाभ निचले स्तर पर पहुंचेगा. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रहीं योजनाएं काबिलेतारीफ हैं. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आपके पास भी समय था तो आपने क्यों नहीं परिवर्तन किया. ये लोग चुनाव जीतकर कभी सत्ता में नहीं आ सकते, इसलिए ये लोग डरा के ये लोग ये काम करते हैं.
---विज्ञापन---
असम और बंगाल में भी भी एनडीए बनाएगी सरकार
चिराग पासवान ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि असम में एक बार फिर से NDA की सरकार बनेगी और बंगाल में ममता बनर्जी की विदाई तय है और वहां भी NDA की सरकार बनेगी. लोकि जनशक्ति पार्टी रामविलास के विस्तार पर काम शुरू कर दिया गया है. खगड़िया के सांसद को बंगाल प्रभारी बनाया गया है. इस महीने की आख़िर तक संगठन में बदलाव किए जाएंगे. पार्टी के नेताओं को नई जिम्मेदारियां दी जाएगी. खरमास खत्म होने के बाद वह बिहार आभार यात्रा पर निकलेंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार में कौन सी सियासी खिचड़ी पका रहे लालू के लाल? मकर संक्रांति को लेकर एक तीर से साधे कई निशाने