Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

‘बिहार के 8 करोड़ युवाओं के इन 12 सवालों का जवाब दें CM नीतीश’, तेजस्वी यादव ने उठाया मुद्दा

Tejashwi Yadav 12 questions CM Nitish kumar: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके कार्यकाल से जुड़े 12 सवालों के जवाब मांगे हैं। उन्होंने कहा कि यह सवाल उनके नहीं, बिहार के 8 करोड़ युवाओं के हैं। बिहार से सौरव कुमार की रिपोर्ट

बिहार की वर्तमान सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है.

Tejashwi Yadav 12 questions CM Nitish kumar: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारत सरकार की नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 𝟐𝟎 वर्षों से बिहार और 𝟏𝟏 वर्षों से केंद्र में नीतीश-मोदी की सरकार रहने के बावजूद 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहार को बेरोजगारी, पलायन और गरीबी का मुख्य केंद्र बना दिया है। यह मैं नहीं साल दर साल भारत सरकार की नीति आयोग की रिपोर्ट कह रही है। टेक्नोलॉजी, उदारीकरण और 𝐀𝐈 के दौर के पश्चात् भी विगत 𝟐𝟎 वर्षों में बिहार की प्रति व्यक्ति आय विश्व के सबसे गरीब अफ्रीकी देशों युगांडा और रवांडा से भी कम है। बिहार के 𝟖 करोड़ युवा 𝟐𝟎 वर्षों के मुख्यमंत्री से निम्नलिखित सवाल पूछना चाहते है:-

कौन से हैं 12 सवाल?

  • बिहार में केला, मकई, मखाना, चावल, गन्ना, आलू, लीची, आम इत्यादि अनेक विश्व प्रसिद्ध अनाज, फल, सब्ज़ियों का इतना उत्पादन होता है लेकिन इन सभी से संबंधित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग 𝟐𝟎 वर्षों से बिहार में क्यों नहीं लगाए गए और क्यों नहीं लग सकते ? 𝟐𝟎 वर्षों की सरकार जवाब दें?
  • बिहार बेरोज़गारी का मुख्य केंद्र क्यों है? 𝟐𝟎 वर्षों की एनडीए सरकार बताए कि बिहार में 𝐈𝐓 कंपनियाँ क्यों नहीं बुलाई गयी? क्यों नहीं आयी और क्यों नहीं आ सकती? बिहार में आईटी पार्क और 𝐒𝐄𝐙𝐬 क्यों नहीं बन सकते?
  • बिहार दूसरे प्रदेशों से मछली ख़रीदता है ? 𝟐𝟎 वर्षों की सरकार बताए कि बिहार में मछली उत्पादन संबंधित तमाम संसाधन होने के बावजूद यहाँ ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं कर सकते? बिहार में मछली उत्पादन को बढ़ावा देकर, यहाँ ज़िलावार मछली बाज़ार लगाकर मछुआरों की आमदनी और उत्पादन क्यों नहीं बढ़ा सकते?
  • 𝟐𝟎 वर्षों की सरकार बताए, बिहार में डेयरी प्रॉडक्ट्स यानि दुग्ध उत्पादन संबंधित बड़े उद्योग क्यों नहीं लगाए जा सकते? बिहार का दूध, घी, मक्खन, चीज, पनीर, खोया इत्यादि दूसरे प्रदेशों और देशों में क्यों नहीं भेजा जा सकता?
  • 𝟐𝟎 वर्षों की नीतीश सरकार बताए, बिहार में इंडस्ट्री स्पेसिफिक क्लस्टर या उद्योग-विशिष्ट क्लस्टर क्यों नहीं लगाए जा सकते?
  • 𝟐𝟎 वर्षों की 𝐍𝐃𝐀 सरकार बताए कि इन्होंने बुनकर उद्योग, लघु उद्योग और हथकरघा उद्योग के लिए क्या किया? इनके शासन में बड़े पैमाने पर इन उद्योग़ो को बढ़ावा क्यों नहीं दिया गया?
  • 𝟐𝟎 वर्षों की सरकार बताए उन्होंने बिहार को अब तक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित क्यों नहीं किया? बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएँ हैं।
  • 𝟐𝟎 वर्षों की सरकार नियुक्ति, भर्ती परीक्षा और प्रक्रिया को पारदर्शी तथा नियमित क्यों नहीं करती?
  • 𝟐𝟎 वर्षों में बिहार से कुल कितना पलायन हुआ? बिहार में अप्रत्याशित दर से पलायन क्यों बढ़ रहा है?
  • 𝟐𝟎 वर्षों में पहले से चालू कितने चीनी मिल, जूट मिल, पेपर मिल एवं कुल कितने उद्योग-धंधे और कल-कारख़ाने बंद हुए तथा उससे बिहार को कुल कितने राजस्व व रोज़गार के अवसरों की हानि हुई?
  • 𝟐𝟎 वर्षों में बिहार का कुल कितने लाख करोड़ रुपए शिक्षा और चिकित्सा के नाम पर दूसरे प्रदेशों में गया?
  • बिहार के मानव संसाधन का कुल कितने प्रतिशत बिहार में और कितने प्रतिशत दूसरे प्रदेशों में कार्यरत है?

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, प्रदेश की महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपये

---विज्ञापन---

चुनाव में करारा जवाब देंगे युवा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और 𝟏𝟏 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिहार के 𝟖 करोड़ युवाओं के सीने में धधक रहे बेरोज़गारी, पलायन और उद्योग-धंधों से संबंधित इन ज्वलंत सवालों पर मुंह ना छिपाए बल्कि सामने आकर जवाब दें। अगर जवाब नहीं देते है तो इस चुनाव में युवा करारा जवाब देंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव कांग्रेस को कितनी सीटें देने को तैयार? 15 को हो सकता है ऐलान


Topics:

---विज्ञापन---