TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

कौन हैं चंदन राज? बिहार में पहला सेमीकंडक्टर प्लांट लगाया, X पर उनके एक पोस्ट से हुआ हंगामा

Semiconductor Plant: चंदन ने दिसंबर 2020 में बिहार के मुजफ्फरपुर में सुरेश चिप्स एंड सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड नामक अपनी कंपनी की शुरुआत की थी।

प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल
Semiconductor Plant: सेमीकंडक्टर ऐसी चीज है जो मोबाइल, कार समेत इलेक्ट्रिक की अधिकांश छोटी-बड़ी चीज में लगता है। इसी को देखते हुए चंदन राज ने बिहार के मुजफ्फरपुर में सेमीकंडक्टर का प्लांट लगाया। ये बिहार का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट है। इसके पीछे उनका मकसद था कि चूंकि वह खुद बिहार का के रहने वाले हैं तो प्रदेश में प्लांट लगाने से यहां के यूथ को रोजगार मिलेगा। लेकिन कुछ समय में ही उन्हें अपने इस कदम पर अफसोस होने लगा है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा बिहार में प्लांट लगाना उनके लाइफ की सबसे गलत निर्णय लगा। उन्होंने आगे कहा कि जिस जगह उनकी ये सेमीकंडक्टर कंपनी है वहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। हालांकि उनके इस पोस्ट के तूल पकड़ने और प्रशासन के हरकत में आने के बाद उन्होंने अपना ये पोस्ट डिलीट भी कर दिया है।

कौन हैं चंदन राज?

चंदन ने दिसंबर 2020 में बिहार के मुजफ्फरपुर में सुरेश चिप्स एंड सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड नामक अपनी कंपनी की शुरुआत की थी। मूल रूप से बिहार के रहने वाले चंदन ने विदेशों में कई इंटरनेशनल कंपनियों में नौकरी की है। मीडिया रिपेार्ट्स के अनुसार चंदन ने शंघाई में नोकिया बेल लैब्स, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, इजराइल और रोमानिया में सिलिकॉन सर्विस एसआरएल और मलेशिया इंटेल समेत कई कंपनियों में काम किया है। ये भी पढ़ें: ’24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई खत्म’, सांसद ने दिया खुला चैलेंज

इस वजह से क्लाइंटों ने काम करने से किया इनकार 

चंदन ने ओडिशा के बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (BPUT) से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है। 9 अक्टूबर को उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर बिहार प्रशासन पर कई सवाल उठाए थे। उन्होंने बताया था कि उनकी कंपनी के आसपास मुख्य सड़कें टूटी पड़ी हैं। यहां स्ट्रीट लाइट नहीं है, जिससे वह अपने कई क्लाइंट खो चुके हैं। लोगों ने उनकी कंपनी के साथ काम करने से इनकार कर दिया है।

बिहार प्रशासन ने दिया ये जवाब

जब चंदन के पोस्ट ने तूल पकड़ा और लोग इस कमेंट पर सरकार की आलोचना करने लगे। ऐसे में स्थानीय जिला प्रशासन हरकत में आया, फिर चंदन की पोस्ट पर जवाब देते हुए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की कहा कि कंपनी के आसपास सड़क का निर्माण दशहरा के बाद शुरू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में सड़क के निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति पूर्व में ही दी जा चुकी है। इस पर चंदन ने जिला प्रशासन का इसके लिए धन्यवाद दिया। ये भी पढ़ें: यूपी-बिहार समेत 5 राज्यों में कैसा रहेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश? जानें अगले 15 दिन का अपडेट


Topics:

---विज्ञापन---