Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘डर को डराने वाले हैं… तेजस्वी आने वाले हैं’, चुनाव से पहले RJD का नया गाना लॉन्च

राजद पार्टी ने नया गाना लॉन्च किया है। जिसमें तेजस्वी को लेकर सराहना की गई है और नीतीश सरकार पर निशाना साधा गया है। पढ़ें सौरव कुमार की रिपोर्ट..

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजद पार्टी ने नया गाना लॉन्च किया है। इस गाने में बिहार सरकार पर तंज कसा गया है और तेजस्वी को लेकर तारीफ के पुल बांधे गए हैं। इस गाने में बताया गया है कि डर को डराने वाले है तेजस्वी आने वाले है 20 साल की इस भ्रष्ट सरकार ने बिहार और बिहारियों को सिर्फ डर दिया है।

डर बेरोजगारी का, डर पलायन का, डर बाढ़ का, डर सपनों के टूटने का, डर बच्चों की पढ़ाई छूटने का, डर इलाज न करा पाने का, डर न्याय न मिलने का, डर घूसखोरों का, डर रिश्वतखोरों का, डर अफसरशाही का, डर भ्रष्टाचार का है।

---विज्ञापन---

बिहार की 14 करोड़ जनता इस बात की गवाह है कि ये जो डर आज हर घर हर जीवन में इस सरकार ने पहुंचाया है। आने वाला चुनाव इस डर को डराने का चुनाव है और बिहार की धरती से इस डर को भगाने का चुनाव है। बिहार को तेजस्वी जी के 17 महीनों वाले प्रगति और तरक्की वाला खुशहाल शासन चाहिए। हर हाल में चाहिए।

---विज्ञापन---

वोटर अधिकार यात्रा

तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के लिए पटना से निकले हैं। आज से तेजस्वी यादव ने वोटर्स अधिकार यात्रा की शुरुआत शेखपुरा से की है। शाम से इस यात्रा में राहुल गांधी शामिल होंगे। तेजस्वी यादव ने कहा की लोगों का पूरा समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।

यह यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होने जा रही है और भाजपा के लोग, चुनाव आयोग के लोग डरे हुए हैं। क्योंकि उनका पर्दाफाश हुआ है और आने वाले दिनों में मौजूदा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी।

नीतीश सरकार पर हमला

नीतीश सरकार कुछ भी करें, लेकिन कुछ होने वाला नहीं है। बिहार की जनता अब उनकी असलियत को पहचान चुकी है। बिहार में कोई निवेश नहीं कर रहा है और कारखाना नहीं है। राज्य के लोग परेशान है और हताश भी हैं। इस राज्य में अब लोग चाहते हैं कि खटारा सरकार से मुक्ति मिले और एक नया बिहार बनाया जाए।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: तेज प्रताप का बागी तेवर और बिहार की सियासत में नया ध्रुवीकरण


Topics:

---विज्ञापन---