TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

राबड़ी देवी का राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर हमला, बोलीं- इस्तीफा दें या सौंपें सरकार

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अपनी जिम्मेदारी बेटे को सौंप देनी चाहिए। पढ़ें सौरव कुमार की रिपोर्ट

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध काफी बढ़ गया है। राज्य के हालात इतने बिगड़ गए हैं कि पूरा देश और दुनिया देख रही है। अब मुख्यमंत्री को अपने बेटे को जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए।

मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि हत्या, अपहरण और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अब नीतीश सरकार से संभल नहीं रही है। राबड़ी देवी ने सुझाव दिया कि नीतीश कुमार अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बना दें। क्योंकि वह युवा हैं और राज्य को बेहतर समझ सकते हैं। इसके साथ ही, उन्होंने चुनाव आयोग पर भी हमला बोला और कहा कि बाहरी राज्यों में रहने वाले लाखों बिहारियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है।

बीजेपी ने राबड़ी के बयान पर किया पलटवार 

भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने राबड़ी देवी के बयान पर कहा कि उन्हें बिहार की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, न उन्हें जदयू की चिंता करने की जरूरत है। बिहार की चिंता करने के लिए नीतीश कुमार, पीएमत्री नरेंद्र मोदी, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा हैं। अगर आपको चिंता करनी है तो अपने घर की करें। जदयू की चिंता करने के लिए नीतीश कुमार बहुत सक्षम है और आपकी सलाह की कोई जरूरत नहीं है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा, विपक्ष का प्रदर्शन, हाथों में पोस्टर-बैनर लिए नजर आए विधायक

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---