Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

विधान परिषद में मंत्री अशोक चौधरी और राबड़ी देवी में भिड़ंत, जमकर हंगामा और बवाल

बिहार विधानसभा में आज राबड़ी देवी ने बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर वार किया। इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी पर बड़ा बयान दिया।

बिहार विधानसभा में गुरुवार का दिन हंगामे भरा रहा। सदन में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अशोक चौधरी और सीएम नीतीश कुमार के साथ काफी बहस हुई। RJD विधायक राबड़ी देवी ने बिहार में बढ़ रहे अपराध पर राज्य सरकार को घेरा। इस बीच राबड़ी देवी ने कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में अपराध और हत्या हो रही है और सरकार जवाब देने से भाग रही है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से जवाब मांग रहे हैं। इस दौरान जब उनसे अशोक चौधरी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि छोड़िए, वह फालतू आदमी है।

विधान परिषद में जमकर हंगामा

बिहार विधान परिषद के अंदर आज जमकर हंगामा और बवाल हुआ। इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी और राबड़ी देवी के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। नीतीश कुमार के भाषण के बाद अशोक चौधरी उठे और राबड़ी देवी से कहने लगे, "आपके राज में क्या था? आपके शासनकाल में हत्या होती थी। आपके शासनकाल में फिरौती मांगी जाती थी।" मंत्री ने कहा कि "हमारे बेटे का भी उनके शासनकाल में अपहरण हुआ था।" अशोक चौधरी के इस बयान पर राबड़ी देवी ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, "तुम भी कमीशन खाते हो।"

नीतीश कुमार पर भड़की राबड़ी देवी

राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में 2005 के बाद सब कुछ हुआ है। क्या 2005 से पहले बिहार में जिला नहीं था? विकास नहीं हुआ? क्या नहीं हुआ? उन्होंने आगे कहा कि "हम लोग सरकार को सहयोग करते हैं लेकिन सरकार भागती है। भारतीय जनता पार्टी जब विरोधी दल में थी तो क्या हर दिन हंगामा प्रदर्शन नहीं करती थी? हम लोग कहां उठकर खड़े होते थे? यह भी पढ़ें: बिहार: 24 घंटे में 6 लोगों को गोली मारने पर बोली राबड़ी देवी, कहा- ये सब नीतीश करवा रहे हैं…

गठबंधन पर क्या बोलीं राबड़ी देवी

इस दौरान उन्होंने अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा कि चुनाव आ रहा है, वे लोग इसी तरह से आते-जाते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने चुनाव से पहले नीतीश कुमार के साथ फिर गठबंधन पर कहा कि यह बात उन्हीं से जाकर पूछिए, हमसे मत पूछिए। राबड़ी देवी से जब पूछा गया कि क्या आपसे एजेंसी ने पूछताछ की है, उन्होंने कहा कि एजेंसी ने क्या पूछा, नहीं पूछा, आप उनसे जाकर पूछिए। वहीं बताएंगे। बीजेपी से पूछिए, देश के प्रधानमंत्री से पूछिए, नीतीश कुमार से पूछिए, बीजेपी वालों से पूछिए।


Topics:

---विज्ञापन---