बिहार में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले सियासी घमासान शुरू हो गया है। नेताओं के बयान लगातार सियासी पारा बढ़ा रहे हैं। प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा को लेकर लगातार सक्रिय दिख रहे हैं। इसी क्रम में प्रशांत किशोर बुधवार शाम को सारण में थे। इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं सीएम बनना चाहता हूं। लेकिन आप मुझे नहीं जानते। मैंने 10 सीएम बनाने में मेहनत की है। आज मैं सीएम बनने के लिए मेहनत नहीं कर रहा हूं बल्कि अपना सपना पूरा करने के लिए कर रहा हूं। मेरा एक सपना है, मैं मानूंगा कि बिहार का विकास तब हुआ जब हरियाणा और पंजाब से लोग रोजगार के लिए बिहार आएंगे।
#WATCH | Saran, Bihar | Jan Suraj Party founder Prashant Kishor says, “…Some people are saying that I want to become the CM. But you do not know me. I have made efforts in making 10 CMs. Today, I am not doing this hard work to become a CM but to fulfil my dream. I have a dream… pic.twitter.com/cIgihwxGoh
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 21, 2025
इससे पहले प्रशांत किशोर नालंदा जिले के कल्याण बिगहा गांव में जन सुराज यात्रा को संबोधित करने वाले थे लेकिन उनको प्रशासन ने रोक दिया। इस दौरान उनकी वहां मौजूद अधिकारियों से बहस भी हो गई। उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझे बताया कि उन्हें भ्रष्टाचार की शिकायत है। उनको लाभ नहीं मिल रहा है। अब प्रशासन ने मुझे बताया कि मैं कल्याण बिगहा नहीं जा सकता क्योंकि ऊपर से ऐसे आदेश हैं।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं। अगर मैं आपके निर्देशों का पालन नहीं करूंगा तो क्या वे लोग करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास इसको लेकर कोई आदेश नहीं है। इस दौरान पीके ने नीतीश कुमार की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि सीएम ने यहां पर अच्छी सड़कें बनवाई हैं ऐसा पूरे बिहार में होना चाहिए। यह बिहार में नई परंपरा शुरू हुई है। दो दिन पहले राहुल गांधी बिहार में थे, उनको भी रोका गया। मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार ऐसा आदेश दे सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः ‘माफी मांगें नहीं तो पड़ेगा महंगा’, VIP के मुकेश सहनी ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को क्यों दी चुनौती?