---विज्ञापन---

बिहार

‘मैंने 10 सीएम बनाने में मेहनत की…’, प्रशांत किशोर के दावे से बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, जानें क्या बोले PK?

प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा को लेकर बिहार में पूरी तरह एक्टिव है। विधानसभा चुनाव से पहले वे पूरे बिहार में यात्रा निकाल रहे हैं। इसी क्रम में वे बुधवार को सारण में थे, जहां उन्होंने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 22, 2025 10:05
Bihar Election 2025 Prashant Kishor
Bihar Election 2025 Prashant Kishor

बिहार में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले सियासी घमासान शुरू हो गया है। नेताओं के बयान लगातार सियासी पारा बढ़ा रहे हैं। प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा को लेकर लगातार सक्रिय दिख रहे हैं। इसी क्रम में प्रशांत किशोर बुधवार शाम को सारण में थे। इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं सीएम बनना चाहता हूं। लेकिन आप मुझे नहीं जानते। मैंने 10 सीएम बनाने में मेहनत की है। आज मैं सीएम बनने के लिए मेहनत नहीं कर रहा हूं बल्कि अपना सपना पूरा करने के लिए कर रहा हूं। मेरा एक सपना है, मैं मानूंगा कि बिहार का विकास तब हुआ जब हरियाणा और पंजाब से लोग रोजगार के लिए बिहार आएंगे।

---विज्ञापन---

इससे पहले प्रशांत किशोर नालंदा जिले के कल्याण बिगहा गांव में जन सुराज यात्रा को संबोधित करने वाले थे लेकिन उनको प्रशासन ने रोक दिया। इस दौरान उनकी वहां मौजूद अधिकारियों से बहस भी हो गई। उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझे बताया कि उन्हें भ्रष्टाचार की शिकायत है। उनको लाभ नहीं मिल रहा है। अब प्रशासन ने मुझे बताया कि मैं कल्याण बिगहा नहीं जा सकता क्योंकि ऊपर से ऐसे आदेश हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘मंच और माइक का इंतजाम कर बता दीजिएगा’, तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के डिबेट चैलेंज को किया स्वीकार

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं। अगर मैं आपके निर्देशों का पालन नहीं करूंगा तो क्या वे लोग करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास इसको लेकर कोई आदेश नहीं है। इस दौरान पीके ने नीतीश कुमार की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि सीएम ने यहां पर अच्छी सड़कें बनवाई हैं ऐसा पूरे बिहार में होना चाहिए। यह बिहार में नई परंपरा शुरू हुई है। दो दिन पहले राहुल गांधी बिहार में थे, उनको भी रोका गया। मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार ऐसा आदेश दे सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘माफी मांगें नहीं तो पड़ेगा महंगा’, VIP के मुकेश सहनी ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को क्यों दी चुनौती?

First published on: May 22, 2025 07:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें