TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बिहार के इस जिले को ‘उड़ान योजना’ से जोड़ने का प्लान, नीतीश सरकार केंद्र को भेजेगी प्रपोजल

Udaan Yojana in Madhubani District: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले को जाम से राहत देने के लिए रिंग रोड के निर्माण की घोषणा की है।

Udaan Yojana in Madhubani District
Udaan Yojana in Madhubani District: बिहार के मधुबनी जिले में जिला मुख्यालय स्थित एयरपोर्ट को ‘उड़ान योजना’ में शामिल करने के लिए केंद्र को बिहार सरकार प्रस्ताव देगी। ताकि, यहां से यात्री विमान सेवा की शुरुआत हो सके। इसके साथ ही मधुबनी में इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण कराया जाएगा। इससे लोगों को आने-जाने की बेहतर सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले की प्रगति यात्रा के दौरान यह ऐलान किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा की प्रक्रिया में मधुबनी जिले को 1165 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी। उन्होंने 145 विकास योजनाओं का कार्यारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर और योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से बात कर उनके सुझाव भी जाने। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा खुटौना के दुर्गीपट्टी से शुरू होकर खजौली के सुक्की और झंझारपुर गई। दोपहर बाद झंझारपुर के मिथिला हाट में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने खुटौना के दुर्गीपट्टी में आंगनबाड़ी केन्द्र, हर घर नल का जल, महादलित दलान, पक्की नाली-गली, सोलर स्ट्रीट लाइट और अलग-अलग विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया।

रिंग रोड का निर्माण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले को जाम से राहत दिलाने के लिए रिंग रोड निर्माण का ऐलान किया है। रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के प्रस्ताव के अनुसार रिंग रोड का निर्माण 28 KM की दूरी में किया जाएगा। पंडौल के कनकपुर से रहिका के जगतपुर के बीच रिंग रोड का कंस्ट्रक्शन किया जाएगा। यह कोसी केनाल और रामपट्टी में बन रहे भारत माला प्रोजेक्ट की रोड को जोड़ेगी। रिंग रोड के निर्माण से मधुबनी, पंडौल और सकरी बाजार में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही आने-जाने में सुविधा होगी। ये भी पढ़ें-  Bihar: बख्तियारपुर-मोकामा सड़क पर जल्द शुरू होगी आवाजाही, एक कारण से अटका था मामला


Topics:

---विज्ञापन---