Patna shopkeeper murder: राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जकरियापुर इलाके में शुक्रवार की देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकियापुर इलाके में अवस्थित तृष्णा मार्ट नामक किराना दुकान के मालिक विक्रम झा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी , जिससे घटनास्थल पर ही विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
पूर्वी पटना के एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान विक्रम झा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से दरभंगा के लहरिया सराय का रहने वाला बताया गया है। प्रारंभिक तौर पर जानकारी के अनुसार मृतक युवक भी आपराधिक प्रवृत्ति का था। फिलहाल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और देर रात तक घटनास्थल के आसपास मौजूद चश्मदीदों से भी पूछताछ गईं।
ये भी पढ़ेंः Video: बिहार चुनाव के कैसे तय होंगी सीटें, मुकेश सहनी पर ही नजरें क्यों? वोटर लिस्ट पर विवाद थमते ही अब सीटों पर बहस शुरू
[videopress m4RzelbB]
आपसी विवाद की आशंका
स्थानीय लोगों के मुताबिक, विक्रम झा की इलाके मे किसी से कोई रंजिश नहीं थी, ऐसे में घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। हत्या के पीछे आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस में घायल विक्रम झा को इलाज के नजदीकी अस्पताल में भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल देर रात को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एफआईआर दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की मिली धमकी, FIR दर्ज