TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

पटना के पारस हॉस्पिटल गोलीकांड के शूटर्स की हुई पहचान, जेल में बंद सरगना से भी पूछताछ, मिले कई सुराग

Paras Hospital Firing Incident: पटना के पारस हॉस्पिटल में हुए गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल पांचों शूटर की पहचान कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, तौसीफ बादशाह नाम का अपराधी शूटआउट को लीड कर रहा था। बताया जा रहा है कि तौसीफ बादशाह जमीन कारोबार के साथ-साथ सुपारी किलिंग से जुड़ा हुआ है। 

पारस हॉस्पिटल गोलीकांड में शामिल शूटरों की हुई पहचान।
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं में कमी आने की बजाय रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। अब ताजा मामला पटना के पॉश इलाके बेली रोड के राजबाजार से आया है। यहां बदमाशों ने गुरुवार को पारस हॉस्पिटल में घुसकर चंदन मिश्रा नामक युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। घटना के समय चंदन मिश्रा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में 5 बदमाश हाथ में पिस्टल लेकर वार्ड में घुसते दिख रहे हैं। अब इस मामले में शामिल शूटरों की पहचान कर ली गई है।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में शामिल 3 शूटर फुलवारी शरीफ के जबकि 2 शूटर बक्सर के है। पुलिस के अनुसार यह घटना गैंगवार की है। इस मामले को लेकर जेल में बंद एक सरगना से भी पूछताछ की गई है। पुलिस ने तौसीफ के अलावा उसके 4 अन्य साथियों की भी पहचान कर ली है। इस मामले में दो शूटरो समेत 7 संदिग्ध को एसआईटी ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना से संबंधित कई सुराग मिले हैं। बताया जा रहा है कि विरोधी गैंग ने मुखबिरी के शक में चंदन मिश्रा की हत्या करवाई है।

सभी शूटरों की हुई पहचान

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पारस हॉस्पिटल में कुख्यात चंदन मिश्रा को गोली मारने वाले पांच शूटरों में पहला फुलवारी शरीफ का कुख्यात तौसीफ रजा उर्फ बादशाह है। दूसरा आकिब मालिक, तीसरा सोनू, चौथा कालू उर्फ मुस्तकीम और पांचवां भिंडी उर्फ बलवंत सिंह है। इनमें से आकिब मालिक फुलवारी शरीफ का ही रहने वाला है जबकि बलवंत बक्सर का रहने वाला है। ये भी पढ़ें:- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में सबसे पहले सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में बिना टोपी पहने दिख रहा अपराधी तौसीफ बादशाह है। तौसीफ बादशाह पटना के सेंट कैरेंस स्कूल का पढ़ा-लिखा है और वर्तमान में फुलवारी शरीफ इलाके में जमीन का कारोबार करता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तौसीफ का गैंग सुपारी किलिंग से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चंदन मिश्रा की हत्या भी सुपारी किलिंग के तहत करवाई गई है।

पुलिस ने कैसे जुटाए सुराग?

तौसीफ बादशाह के बारे में जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने फुलवारी शरीफ और आस-पास के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने पारस हॉस्पिटल और उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के जरिये कई सुराग जुटाए हैं। जानकारी के अनुसार, एसटीएफ की स्पेशल यूनिट, पटना पुलिस की क्राइम ब्रांच और फुलवारी शरीफ थाना पुलिस मिलकर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। ये भी पढ़ें:- ‘रिटायरमेंट के बाद ADG भी सड़कों पर करेंगे गोलीबारी?’ कुंदन कृष्णन के बेतुके बयान पर पवन खेड़ा ने साधा निशाना


Topics:

---विज्ञापन---