TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

पटना में शुरू हुई ओपन डबल डेकर बस सेवा, 100 रुपये होगा प्रति व्यक्ति किराया

Patna News: बिहार की राजधानी पटना अब पर्यटकों को मुंबई जैसी अनूठा अनुभव देने के लिए तैयार है। मंगलवार को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) की ओर से जेपी गंगा पथ पर पहली ओपन डबल डेकर एसी बस सेवा की शुरुआत की गई।

बिहार पर्यटन मंत्री राजू सिंह

Patna News: बिहार की राजधानी पटना अब पर्यटकों को मुंबई जैसी अनूठा अनुभव देने के लिए तैयार है। मंगलवार को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) की ओर से जेपी गंगा पथ पर पहली ओपन डबल डेकर एसी बस सेवा की शुरुआत की गई। पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने दीघा रोटरी से कंगन घाट के बीच 15 किलोमीटर के रूट पर इस बस का उद्घाटन किया। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने बताया कि यह डबल डेकर बस पर्यटकों को गंगा दर्शन का शानदार अनुभव देगी।

बस में एसी की सुविधा

बीएसटीडीसी के प्रबंध निदेशक नंद किशोर ने कहा कि इस पहल से बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होने बताया कि बस में 40 सीटें हैं, जिनमें 20 वातानुकूलित सीटें निचले और 20 सीटें ऊपरी डेक पर हैं। बस में टॉयलेट, रेफ्रिजरेटर और एक गाइड भी होगा, जो पर्यटकों को रास्ते के दर्शनीय स्थलों की जानकारी देगा। यह बस शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक जेपी गंगा पथ गोलम्बर, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, गांधी घाट, महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर और कंगन घाट जैसे ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कराएगी।

---विज्ञापन---

100 रुपये होगा प्रति व्यक्ति किराया

डबल डेकर बसों में किराया 100 रुपये प्रति व्यक्ति (दोनों ओर की यात्रा) और 50 रुपये प्रति व्यक्ति (एक ओर की यात्रा) निर्धारित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सेवा की सफलता के आधार पर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अभियंता सुनील कुमार सुमन, प्रबंधक परिवहन रत्नेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Video: बिहार में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, जनता को मिला 14 परियोजनाओं का तोहफा


Topics:

---विज्ञापन---