Bihar elections: बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर ओपी राजभर की सुहलदेव भारतीय समाज (सुभासपा) पार्टी ने भी बुधवार को अपने 47 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. उनकी पार्टी की तरफ से लिस्ट जारी करके इसकी जानकारी दी गई हैं. वहीं बिहार में ओपी राजभर द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों को बिहार बीजेपी के लिए चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि ओपी राजभर उत्तर प्रदेश में एनडीए के साथ मिलकर सरकार में हैं. वहीं बिहार में उन्होंने अपने अलग प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.
ओबरा सीट से प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर को टिकट
सुभासपा की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, जिन 47 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की गई हैं उसमें बिहार की ओबरा विधानसभा सीट से सुभासपा के बिहार अध्यक्ष उदय नारायण राजभर को मैदान में उतारा गया है. साथ ही डुमरावं विधान सभा सीट से अखिलेश सिंह यादव, राजपुर विधान सभा सीट से शिव कुमार राम, रक्सौल विधान सभा सीट से धर्मवीर पासवान, नरकटिया विधान सभा सीट से संजय राजभर, भभुआ विधान सभा सीट से अमरजीत सिंह, चैनपुर विधान सभा सीट से सुशांक सिंह, गोह विधान सभा सीट से गुड्डू राजवंशी, नवीनगर विधान सभा सीट से धर्मेंद्र रजवार, कुर्था विधान सभा सीट से रीना देवी पासवान, कसवां विधान सभा सीट से कुंदन कुमार मंडल, बनमनखी विधान सभा सीट से आशा पासवान, पूर्णिया विधान सभा सीट से मीना देवी राजवंशी, कढ़वा विधान सभा सीट से प्रदीप कुमार सुमन, बलरामपुर विधान सभा सीट से जगरनाथ दास, प्राणपुर विधान सभा सीट से गंगा केवट, राजगीर विधान सभा सीट से देवराज राजवंशी, तरारी विधान सभा सीट से राजू राजवंशी और ब्रह्मपुर विधान सभा सीट से सुनील कुमार राजभर के नाम की घोषणा की गई.
---विज्ञापन---
इन सीटों पर भी उतारें गए उम्मीदवार
वहीं रघुनाथपुर विधान सभा सीट से कुमार संतोष श्रीवास्तव, दरौंदा विधान सभा सीट से ब्रज बिहारी राय, महाराजगंज विधान सभा सीट से आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, एकमा विधान सभा सीट से उमेश कुमार राजभर, नोखा विधान सभा सीट से धनंजय सिंह पासवान, ,पीरपैंती विधान सभा सीट से नंद किशोर को, सासाराम विधान सभा सीट से रेखा देवी, अरवल विधान सभा सीट से पंचम कुमार रजवार, बौधगया विधान सभा सीट से अमोद कुमार पासवान, वाल्कमीनगर विधान सभा सीट से विंदवासिनी राजभर, नरकटियागंज विधान सभा सीट से रविन्द्र राजभर, बगहा विधान सभा सीट से भोला भोला राजभर, मिनहारी विधान सभा सीट से सचिन मुर्मर, सिंघेश्वर विधान सभा सीट से रोशन कुमार, हथुआ विधान सभा सीट से लक्ष्मण राजभर, गोपालगंज विधान सभा सीट से अनूप कुमार सिंह, जीरादेई विधान सभा सीट से जगलाल राजभर, दरौली विधान सभा सीट से नंदजी राम, अतरी विधान सभा सीट से मनोज कुमार, रजौली विधान सभा सीट से चंदन कुमार राजवंशी, हिसुआ विधान सभा सीट से रामानंद राजवंशी, गोविंदपुर विधान सभा सीट से मुकेश राम राजवंशी, वारसलीगंज विधान सभा सीट से संदीप राजवंशी, एकमा विधान सभा सीट से उमेश कुमार राजभर, डिहरी विधान सभा सीट से नंदलाल राम, लौकहा विधान सभा सीट से शशि कुमार भारती को टिकट मिला है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) के 15 उम्मीदवारों के नाम आए सामने, इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी