TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Samadhan Yatra: बक्सर पहुंचे नीतीश बोले- जैविक कृषि के लिए रोडमैप हो रहा तैयार

Samadhan Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे। मुख्यमंत्री बक्सर के चक्की प्रखंड के हेनवा गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने जल जीवन हरियाली के तहत बनाये गए तालाब का निरीक्षण किया। सीएम ने हेवना गांव के दलित लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। और पढ़िए –Viral Video: […]

Samadhan Yatra
Samadhan Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे। मुख्यमंत्री बक्सर के चक्की प्रखंड के हेनवा गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने जल जीवन हरियाली के तहत बनाये गए तालाब का निरीक्षण किया। सीएम ने हेवना गांव के दलित लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। और पढ़िए –Viral Video: सड़क पर दौड़ती स्कूटी पर रोमांस करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, फिर…

कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे जदयू के नेता

बता दें कि सीएम की समाधान यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस दौरान नीतीश कुमार ने बक्सर की योजनाओं की समीक्षा भी की। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए जदयू के नेता भी जुटे हुए है। सीएम डुमरांव के वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय में भी जाएंगे। जहां वे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से मुलाकात करेंगे।

जैविक कृषि के लिए सरकार कराएगी हर सुविधा मुहैया

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जैविक कृषि के विकास के लिए सरकार किसानों को हर सुविधा मुहैया कराएगी। इसके लिए व्यापक रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग द्वारा लगाए गए जैविक उत्पाद से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण किया। इसके बाद वे जैविक तरीके से केले की खेती किए किसान प्रमोद कुमार सिंह के खेत में गए और उन्होंने इसके उत्पादन सहित कई अन्य बिंदुओं पर जानकारी हासिल की।कठार में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। और पढ़िए –AAP विधायक ने दिल्ली विधानसभा में दिखाई नोटों की गड्डियां, रिश्वत का दावा, जान को बताया खतरा

पहला चरण लखीसराय में होगा समाप्त

बता दें कि नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पांच जनवरी से शुरू हुई, जो सात फरवरी तक चलेगी। समाधान यात्रा की शुरुआत पांच जनवरी (गुरुवार) से पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर के दरुआबारी गांव से हुई। यहां पर सीएम ने विकास कार्यों का जायजा लिया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी। और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---